`स्त्री 2` के रुद्रा भैया ने स्ट्रगल के दिनों में निकाली थी ऐसी ट्रिक, बिना अप्रोच के मिल जाता था रोल
Pankaj Tripathi ने हाल ही अपने पुराने दिनों को लेकर खुलासा किया. एक्टर ने बताया कि जब वो अपने स्ट्रगल के दौर में थे तो ऑडिशन दे पाएं, इसके लिए तरकीब निकाल ली थी. ये तरकीब ऐसी थी जिससे उन्हें कई बार चांस मिल जाता था.
How Pankaj Tripathi Get Film Offers: 'मिर्जापुर' के कालीन भैया हो या फिर 'सीक्रेड गेम' के गुरुजी, इन सभी किरदारों में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने ऐसी छाप छोड़ी है कि उन्हें पॉपुलैरिटी के टॉप पर पहुंचा दिया. लेकिन हाल ही में एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद किया. साथ ही बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो क्या ट्रिक इस्तेमाल करते थे जिससे उन्हें कई जगह ऑडिशन मिलने का चांस मिल जाता था.
निकाली ये तरकीब
पंकज त्रिपाठी ने इंटरव्यू में कहा कि 'ये बात साल 2004-2005 की है. उस वक्त बहुत छोटे-छोटे किरदारों के लिए कास्टिंग की जाती थी. तो मैं जाता था तो बड़ी कंपनी के ऑफिस के गेट पर रोक दिया जाता था. वो पूछते थे कि किसने भेजा है तो मैं कह देता था कि किसी ने नहीं, ईश्वर ने भेजा है. वो अंदर ये कहते थे कि कोई आए हैं और अपना नाम पंकज बता रहे हैं. तब वो कहते थे ठीक है भेज दो.'
खुल जाती थी पोल
एक्टर ने ये भी बताया कि 'वो जैसे ही अंदर जाते थे तो उनकी पोल पट्टी खुल जाती थी. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वो कास्टिंग वाले निकलकर आते थे. पूछते थे तो मैं कह देता था कि मैं पकंज त्रिपाठी हूं. ये मेरी तस्वीर है और मैं अभिनेता हूं. तब वो मुझसे पूछते थे कि लेकिन ईश्वर जी कौन से वाले ईश्वर जी ने भेजा है. जब वो कहते थे कौन ईश्वर जी तो मैं आसमान की तरफ उंगली कर दिया करते थे.'
कई लोग नाराज हो जाया करते थे
एक्टर ने कहा कई बार लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते थे तो कई बार लोग नाराज भी हो जाया करते थे. आपको बता दें, एक्टर हाल ही में 'स्त्री 2' फिल्म में नजर आए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.