Suniel Shetty on Underworld: बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को लेकर आए दिन कोई ना कोई चर्चा होती रहती है. यहां तक कि कई सितारों के नाम भी सामने आए. लेकिन हाल ही में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपनी वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' (Hunter Tootega Nahi Todega) के प्रमोशन के दौरान अंडरवर्ल्ड को लेकर बात की.एक्टर ने कहा कि मुझे भी कई बार अंडरवर्ल्ड का फोन आया वो मुझे धमकी देते थे और मैं उन्हें बदले में गालियां देता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं देता था गालियां
शांतनू संग 'द बार्बर शॉप' पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया. एक्टर ने कहा- 'एक वक्त मुंबई में ऐसा था कि जब अंडरवर्ल्ड काफी एक्टिव होता था. मैं भी उस वक्त फील्ड में अच्छा कर रहा था. रोज उनका मेरे पास फोन आया था. वो मुझे कहते थे हम ये कर देंगे और वो कर देंगे. बदले में मैं उन्हें गालियां देता था.'


 



 


पुलिस वाले रोकते थे
इसके साथ ही सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा- 'लेकिन ऐसा करने से मुझे पुलिस वाले रोकते थे. कहते थे मत कर, ये लोग पीछे पड़ जाएंगे, तुम पागल हो, समझ नहीं रहे हो. अगर तेरे से नाराज हो गए तो तेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं. मैं उनसे कहता था कि इसमें गलत क्या है. मुझे क्यों धमकी देते हैं मैंने क्या किया है? मैं गलत नहीं हूं और तुम लोग तो होना मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए.'


 



 


 


दोनों बच्चों को नहीं पता
इसके साथ ही सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा- 'मैंने अपने दोनों बच्चों को कभी नहीं बताया कि मैं किस ब्रैकग्राउंड से आता हूं और क्या- क्या झेला है. इन चीजों से निकला हूं और हील हुआ है. मैं बस ये मानता हूं कि समय सबसे बेस्ट हीलर होता है. मैं वहां पर भी रहा हूं जहां पर गैंग्स बनते थे. लेकिन बच्चों पर इसका असर नहीं पड़ने दिया और समय के साथ मैंने घर शिफ्ट कर लिया.'