Sunny Deol OTT Debut: 'गदर 2' (Gadar 2) के बाद सनी देओल आमिर खान (Aamir Khan) प्रोड्यूस फिल्म 'लाहौर 1947' में नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर की झोली में कई और अवॉर्ड्स भी हैं. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि सनी देओल जल्द ही ओटीटी डेब्यू भी कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने हाल ही में बात करते हुए दी. सनी ने बताया कि कई प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जो थियेटर में रिलीज नहीं हो सकते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीटी पर कर सकते हैं डेब्यू
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सूत्र की मानें तो सनी देओल (Sunny Deol) से जब उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा- 'ये बहुत मजेदार होने वाला है.मैं इस वक्त कई फिल्में कर रहा हूं. अभी मैं जो भी फिल्में कर रहा हूं थियेटर के लिए हैं. इसके अलावा कुछ प्रोजेक्ट्स डिजिटल के लिए भी कर रहा हूं. कुछ ऐसे सब्जेक्ट पर बेस्ड चीजें है जिसके लिए थियेटर में स्पेस मिलना मुश्किल हो सकता है.' 


 



 


बहुत कुछ करने को है
एक्टर ने आगे कहा- 'मैं और जॉनर में भी काम करूंगा. ये सोचकर ही मुझे काफी अच्छा लगता है कि एक बड़ी तादात में ऑडियंस है जो ये जानती है कि मैं इसे करने के लिए पूरी तरह सक्षम हूं. ये भी है कि जब तक मैं अलग जॉनर का काम नहीं करूंगा तब तक प्रूफ भी कैसे होगा कि मैं इस तरह का काम भी कर सकता हूं.' 


थम नहीं रही 'शैतान' की कमाई, तीसरे दिन भी कायम रहा अजय-माधवन की फिल्म का जादू 



 


शूटिंग में बिजी
सनी देओल इन दिनों आमिर खान की फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ दिन पहले एक्टर ने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें वो हाथ में टैडी बियर पकड़े नजर आए थे. इस फोटो को शेयर कर सनी ने कैप्शन में लिखा था- 'जा रहा हूं लाहौर 1947 की शूटिंग के लिए.'