नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों केरल में छुट्टियां बिताने के लिए पहुंची हैं. छुट्टियों के बीच ही एक्ट्रेस का सामना केरल क्राइम ब्रांच (Kerala Crime Branch) से हो गया है. दरअसल, सनी लियोनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. एक्ट्रेस से केरल क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में घंटों पूछताछ की. 


सनी पर लगा ये आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सनी लियोनी (Sunny Leone) पर एक शख्य ने 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. The Hindu में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पेरू मबरूर के रहने वाले आर श्रेयस नाम के श्ख्स ने सनी लियोनी के खिलाफ 29 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. श्रेयस का आरोप है कि सनी लियोनी ने उनसे ये रकम दो इवेंट्स के लिए ली थी, लेकिन उन्होंने इवेंट्स में आने से मना कर दिया. इसी मामले में केरल क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस को शुक्रवार रात पूछताछ के लिए बुलाया था. 


इस वजह से नहीं हुईं शामिल


खबरों की मानें तो सनी (Sunny Leone) ने पूछताछ में इंवेंट्स में हिस्सा न लेने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि वे कोरोना वायरस माहमारी की वजह से इंवेंट का हिस्सा नहीं बन सकीं. साथ ही उन्होंने बताया कि ऑर्गनाइजर्स ने पांच बार शो को रद्द किया और कहे गए शेड्यूल के अनुसार शो का आयोजन हीं नहीं हुआ. क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने बताया कि अगर संयोजक इवेंट को किसी और दिन शेड्यूल करने के लिए तैयार है तो वे उस इवेंट में आने के लिए तैयार है. इस चीज को लेकर शिकायतकर्ता और सनी लियोनी की बात जारी है. 


इन वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी


सनी लियोनी (Sunny Leone)  के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछली बार देवांग ढोलकिया के निर्देशन में बनी वेबसीरीज बुलेट में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनके साथ करिश्मा तन्ना भी नजर आई थीं. इसी साल 8 जनवरी को ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी. अब सनी लियोनी दस एपिसोड वाली सीरीज ‘अनामिका’ जल्द नजर आएंगी. इस सीरीज को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Video: Nora Fatehi का डांस देखकर सरप्राइज हुए फैंस, बोले- 'ऐसा कैसे कर लेती हो'


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें


VIDEO