Shahid Kapoor की ऐसी थी सौतेली मां Supriya Pathak से पहली मुलाकात, मां दीना पाठक ने रिश्ते को बताया था सबसे बड़ी गलती!
Supriya Pathak Shahid Kapoor: सुप्रिया पाठक ने पंकज कपूर से शादी की थी जिनका पहले से ही 6 साल का बेटा था. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने नन्हें शाहिद से पहली मुलाकात का जिक्र किया.
Supriya Pathak on Shahid Kapoor: हाल ही में सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) यानि दोनों बहनें साथ में एक इंटरव्यू में दिखीं. इस दौरान इन्होंने करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब बात कीं. इस इंटरव्यू का सबसे खास हिस्सा था जब सुप्रिया ने पंकज कपूर से शादी के बाद शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार शाहिद से मिली थीं तो उस वक्त वो महज 6 साल के थे और वो जल्द ही एक दूसरे से कनेक्ट कर गए.
सुप्रिया को बेहद क्यूट लगे थे शाहिद
सुप्रिया ने उस मुलाकात को याद करते हुए कहा- ‘मैं शाहिद से तब मिली जब वह छह साल का था। तो, मेरे लिए, वह सबसे प्यारा बच्चा था. वह गर्मजोशी से भरा था और मेरे प्रति उन्होंने किसी तरह की कोई उद्दंड रिएक्शन नहीं दिया था और ना ही मेरे मन में ऐसा था. हमनें एक दूसरे को दूसरे लोगों की तरह ही पसंद किया और यही चलता रहा. वो हमारे साथ हमेशा नहीं रहता था लिहाजा हम एक दूसरे के साथ लोगों की तरह ही बिहेव करते रहे.
दीना पाठक पंकज कपूर संग रिश्ते से नहीं थीं खुश
सुप्रिया पाठक की मां दीना पाठक हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रही थीं और उन्हें हमेशा अपनी बेटी सुप्रिया के पंकज कपूर से शादी करने के फैसले पर ऐतराज रहा. सुप्रिया ने इंटरव्यू में रिवील किया कि उनके निधन से कुछ साल पहले तक भी वो यही कहती रहीं कि सुप्रिया ने गलत इंसान से शादी की और वो (पंकज कपूर) उसे छोड़ देगा. हालांकि सुप्रिया शुरुआत से ही सुप्रिया ने अपने दिल की सुनी और मां की नाराजगी के बावजूद पंकज से शादी की और उनके साथ काफी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. दोनो की शादी को सालों हो चुके हैं और आज भी दोनों ने रिश्ते की डोर को खुशी-खुशी बांध रखा है.