नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में सीबीआई (CBI) की टीम शुक्रवार से लेकर रविवार तक काफी तेज रफ्तार से जांच करती नजर आई. आज सीबीआई जांच का चौथा दिन है और सीबीआई की टीम आज वाटर स्टोन रिजॉर्ट में जांच करने वाली है. मुंबई के अंधेरी में स्थिति यह वही रिजॉर्ट है, जहां पर सुशांत के इलाज होने की बात कही गई है. इस स्थान का इस्तेमाल सुशांत के काउंसलिंग करने के लिए किया गया था. सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से इस बात का पता भी चला है कि सुंशांत यहा रुके थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए, अब आपको बताते हैं कि सूत्रों के अनुसार वाटर स्टोन रिजॉर्ट  में सीबीआई क्या-क्या जानना चाहती है...
वाटर स्टोन रिजॉर्ट  में सुशांत कब आए थे और कितने दिनों तक वहां रुके थे.
इस रिजॉर्ट  में वह किसके साथ थे?
जब सुशांत इस रिजॉर्ट  में ठहरे हुए थे, तो कौन-कौन वहां आया था?
इस रिजॉर्ट  में ठहरने का भुगतान किसके द्वारा किया गया था?
क्या रिया ने कभी सुशांत के बाद इस जगह का दौरा किया?
इस दौरान के सीसीटीवी फुटेज की उपलब्धता.
CBI रिजॉर्ट  के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.


बता दें, सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई के लिए आज बड़ा दिन साबित हो सकता है. सीबीआई आज सुशांत सिंह के सबसे बड़े राजदार से सवाल-जवाब कर सकती है. सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई रिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. बता दें, रिया चक्रवर्ती के अलावा भी कुछ और लोगों से आज सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है. 


VIDEO: 



एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें