नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज 35वीं जयंती है. अगर आज वो जिंदा होते तो अपना 35 वां जन्मदिन मनाते. बीते साल एक्टर की मौत हो गई इस घटना से पूरा देश हैरान रह गया था. आज उनको पूरा देश याद कर रहा है. सोशल मीडिया पर #SushantDay ट्रेंड कर रहा है. इस मौके पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. 


अंकिता ने सुशांत को किया याद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने काफी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. शेयर किए गए इस वीडियो में सुशांत कुत्ते के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. वे काफी खुश लग रहे हैं. वीडियो में उनके पेट डॉग स्कॉच के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अंकिता भी नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते है कि सुशांत आगे-आगे भाग रहे हैं और उनके पीछे-पीछे स्कॉच भाग रहा है. 


 



अंकिता ने लिखा इमोशनल पोस्ट


अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इस पोस्ट में लिखा, 'मैं ये नहीं जानती की कैसे शुरू करूं और क्या कहूं पर हां आज मैं तुम्हारे कुछ पुराने वीडियो पोस्ट करूंगी. इस तरह सुशांत का जन्मदिन सेलिब्रेट करूंगी. मेरे पास तुम्हारी बस यही यादें हैं और मैं तुम्हें ऐसे ही याद करती रहूंगी, हैप्पी, इंटेलिजेंट, रोमांटिक, मैड एंड अडोरेबल. स्कॉच ने तुम्हें हमेशा याद किया है और अब मुझे लगता है कि वो तुम्हें अब और भी ज्यादा याद करता है. मैं प्रार्थना करूंगी और मुझे पता है कि तुम जहां भी हो वहां बहुत खुश हो. हैप्पी बर्थडे टू यू. हम तुम्हें हमेशा याद करेंगे, जीवन भर की यादें.'


अंकिता अक्सर करती हैं सुशांत को याद


सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े और भी कई वीडियो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही सुशांत (Sushant Singh Rajput) को ट्रिब्यूट भी दिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.


इस शो ने दोनों को मिलाया था


बता दें, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने लंबे वक्त तक एक ही शो 'पवित्र रिश्ता' में काम किया. दोनों का रिश्ता भी इसी शो से शुरू हुआ था. फिर सुशांत ने फिल्मों का रुख कर लिया और इनका रिश्ता टूट गया. फिलहाल, अब अंकिता लोखंडे विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं.  


ये भी पढ़ें: #SushantDay: सुशांत सिंह राजपूत के अधूरे सपनों को किया जा रहा पूरा, बहन श्वेता ने उठाए कदम