मुंबई: अभिनेता सुशांत केस (Sushant singh Rajput case) में सीबीआई (CBI) जांच का आज पांचवा दिन है. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने एसआईटी को निर्देश दिया है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ सबसे आखिरी में की जाए. रिया के वकील की तरफ से भी सोमवार को बयान आया कि जिसमें कहा गया कि सीबीआई ने अभी तक रिया या उसके परिवार में किसी को पूछताछ के लिए कोई समन नहीं भेजा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक CBI के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था कि इस केस में ना तो 'हत्या' का कोई मोटिव है ना ही 'आत्महत्या' का कोई मोटिव नजर आ रहा है. इसलिए सीबीआई ने अब सुशांत के व्यवहार के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एक टीम को लगाया है.


एसपी नूपुर प्रसाद, डीआईजी गगनदीप गंभीर और जॉइंट डायरेक्टर मनोज शशिधर के बीच सोमवार को वीडियो कॉन्फेंसरिंग के जरिये मीटिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक अब तक कि जांच रिपोर्ट सुनने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने एसआईटी टीम को सुशांत सिंह की मानसिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी जुटाने का आदेश दिया है. इसमें दिल्ली के बुराड़ी केस का उदाहरण भी दिया है. 


रिया से पूछताछ के पहले सभी जानकारी जुटा रही सीबीआई
सुशांत सिंह के पिता के वकील विकास सिंह का मानना है कि अगर रिया CBI को जांच में सहयोग नहीं करती है तो उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. फिलहाल, रिया से पूछताछ के पहले सभी तरह की जानकारी जुटा लेना चाहती है. सीबीआई की टीम ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से पूछताछ की.


सीबीआई ने सुशांत के पूर्व एकाउंटेंट रजत मेवाती से भी सवाल-जवाब किए. सीबीआई की एक टीम मुंबई वॉटरस्टोन रिसॉर्ट भी जांच के लिए गई. वाटरस्टोन रिसॉर्ट में आरोपी रिया चक्रवती सुशांत सिंह राजपूत के साथ दो महीने तक रहीं थी और यहां सुशांत की स्प्रिचुअल हीलिंग भी करवाई थी. 


सोमवार को शाम के 4 बजे सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही CBI कूपर अस्पताल पहुचीं. यही पर सुशांत सिंह का पोस्टमॉर्टम हुआ था. ये दूसरी बार है जब CBI की टीम कूपर हॉस्पिटल जांच के लिए गई थी. सीबीआई की एक टीम कोटक महिन्द्रा बैंक भी पहुंची. यहां पर सीबीई ने सुशांत के खातों से संबंधित जारी जानकारी इकट्ठा की. सुशांत के पिता ने सवाल उठाए थे कि सुशांत के बैंक खाते से निकाल गए 15 करोड़ रुपये की किस-किसके पास गए.