Sushmita Sen ने लोकल मार्केट से खरीदा था Miss India वाला गाउन, VIDEO देख छलक जाएंगे आंसू
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) 1994 में `मिस इंडिया` का ताज अपने नाम किया था.
नई दिल्ली: मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सुष्मिता सेन 1994 में 'मिस इंडिया' का ताज अपने नाम किया था. इस वीडियो में वह अपनी 'मिस इंडिया' की जीत के पीछे की कहानी बताती नजर आ रही हैं, जो लोगों को बेहद भावुक कर दे रहा है. 19 नवंबर 1975 को तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता 1994 में महज 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स बन गई थीं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सुष्मिता सेन कह रही हैं, 'इतने पैसे नहीं थे कि हम डिजाइनर कपड़े पहन कर स्टेज पर जाएं और चार कॉस्टयूम चाहिए थे. हम मिडिल क्लास के लोग हैं और हमको हमारी रिस्टिकशन्स मालूम है. फिर मम्मी बोलीं, सो व्हाट कपड़े देखने थोड़ी आ रहे हैं लोग तुम्हें देखने आ रहे हैं. तो चलो शुरू हो गए. कपड़े खरीद के लाए गए सरोजनी नगर मार्केट (दिल्ली) से. हमारे नीचे गराज में एक पेटीकोट सिने वाला आदमी था. उनको जाकर थमा दिया और कहा देखो भाई टीवी पर आने वाला है.. अच्छा बनाना.'
वीडियो में सुष्मिता ने आगे कहा, 'उन्होंने उस फैबरीक के साथ मेरे विनिंग गाउन तैयार किया. मम्मी ने बचे हुए फैबरीक को मोड़कर रोज बनाया और फिर साला सॉक्स बैंड न्यू खरीद के काट कर काले सॉक्स पर इलास्टिक डालकर ग्लव्स बनाए और मेरे लिए वो दिन, जिस दिन मैं वो ड्रेस पहनी थी और मिस इंडिया जीती थीं. मेरे लिए इतनी बड़ी बात है कि देखिए इंसान को जो चाहिए होता है उसके लिए पैसों की जरूरत नहीं होती है. इंसान की इंटेनशन सही होनी चाहिए.'