Swara Bhaskar Troll: 36 साल की स्वरा भास्कर की उनके शौहर फहज अहमद के साथ एक तस्वीर जैसे ही वायरल हुई तो उसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. इस फोटो में इन दोनों के अलावा जो शख्स नजर आ रहा है उसने हाल ही में ऐसा विवादित बयान दिया था कि जिसे लेकर पहले से ही बवाल मचा हुआ है. वायरल तस्वीर में स्वरा और फहद के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी हैं. जिनके बगल में खड़े होकस स्वरा फोटो क्लिक करवाती दिखीं. इस फोटो में ना केवल मौलाना को लेकर स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उनके लुक को लेकर भी ट्रोल्स क्लास लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साहब की खिदमत में हाजिर हुए
मौलाना के साथ की स्वरा की फोटो उनके पति फहज अहमद ने ट्विटर पर शेयर की. एक फोटो में फहद मौलाना के साथ अकेले हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी बीवी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) संग पोज देते दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर कर लिखा- 'जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाजा.'


 



21 साल की विक्टोरिया केजर थेलविग के सिर सजा Miss Universe 2024 का ताज, 120 देशों की सुंदरियों को हराकर बनीं 'ब्रह्मांड सुंदरी'


 


चुनाव प्रचार में उतरीं स्वरा
दरअसल, फहज अहमद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार एनसीपी से अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ये उनका पहला विधानसभा चुनाव हैं. इस सीट से उनकी भिड़ंत पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से हैं. इसी चुनाव में अपने शौहर के लिए स्वरा भास्कर भी मैदान में उतरीं है. जिसके तहत उन्होंने मौलाना नोमानी से मुलाकात की. 


'सूरज बड़जात्या ने...' माधुरी दीक्षित ने नहीं रिजेक्ट की थी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म, अब खोली पोल


 


लुक को लेकर हुईं ट्रोल
स्वरा इस फोटो में पीच कलर की चिकन वर्क का सूट पहने हुई हैं. एक्ट्रेस ने दुपट्टा सिर से पूरा कवर किया हुआ है. जिसके बाद से ट्रोल्स उनके लुक, बढ़े वजन के अलावा बुर्का का ना पहनने पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसके पीछे की एक और वजह है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बात करती रहती हैं. 


मौलाना का विवादित बयान


ऐसे में इन्होंने मौलाना से मुलाकात की जो महिलाओं पर विवादित बयान भी दे चुके हैं. एक बयान पर तो खूब बवाल मचा था. जिसमें इन्होंने कहा था- 'फर्क नहीं पड़ता कि बेटी हिजाब पहनकर कॉलेज जा रही है या नहीं, उसे अकेले नहीं छोड़ा जाना चाहिए. अगर आपको अपनी लड़कियों को कॉलेज भेजना ही है, तो कॉलेज प्रिंसिपल से मिलें और उनसे पूछें कि क्या वह सभी क्लास में आई या क्लास छोड़कर कहीं और गई.' ज्यादातर कमेंट्स तो ऐसे हैं जिसे यहां पर लिखा भी नहीं जा सकता.


 




CJI चंद्रचूड़ पर उठाए थे सवाल


अपने बयानों की वजह से स्वरा हमेशा सुर्खियों बनी रहती हैं. बीते महीने एक्ट्रेस ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर भी कई सवाल उठाए थे. ये सवाल एक्ट्रेस ने चंद्रचूड़ के इस बयान पर उठाए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कई बार हम लोग समाधान पर नहीं पहुंच पाते हैं. अयोध्या राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जो 3 महीने कर मेरे सामने था. मैं उस वक्त ईश्वर के सामने बैठा और कहा कि हमें इसका समाधान ढूंढना होगा. मेरा विश्वास करें. अगर आपको भरोसा है, तो ईश्वर हमेशा कोई रास्ता निकाल देंगे.'


इसी बयान पर कमेंट करते हुए स्वरा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- 'देश के सर्वोच्च न्यायाधीश द्वारा अपने खराब फैसले के लिए भगवान को दोषी ठहराना एक सहज कदम था.'


 


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.