बुधवार को 'आशिकी 3' को लेकर टी-सीरीज ने ऑफिशियल बयान जारी कर दिया है. कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' की तरह टी-सीरीज भी एक अलग टाइटल से फिल्म बनाने वाला है जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे. मगर अब भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने साफ कर दिया है कि उनका 'आशिकी 3' की तर्ज पर अलग टाइटल वाली फिल्म बनाने से कोई लेना देना नहीं है. न तो वह फिलहाल वह 'आशिकी 3' से जुड़े हैं न ही इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी-सीरीज ने कहा, 'हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि 'आशिकी 3' के डवलप्मेंट और प्रोडक्शन से अभी हमारा कोई लेना देना नहीं है. अभी ये सब अफवाह है कि टी-सीरीज 'आशिकी 3' को प्रोड्यूस कर रही है. जब 'आशिकी 3' की शूटिंग शुरू होगी और  इससे जुड़ने का मौका मिलेगा तो वह अकेले इसे प्रोड्यूस नहीं करेंगे. वह विशेष फिल्म्स मुकेश भट्ट के साथ सह-मालिक के तौर पर इसका प्रोडक्शन करेंगे.'


क्या थी 'आशिकी 3' को लेकर अफवाहें
हाल में ही खबरें आई कि टी सीरीज 'आशिकी 3' की तरह एक फिल्म बना रहा है जो एक अलग टाइटल से होगी. इसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे. अब टी सीरीज ने इस बारे में पूरी सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि अनुराग बसु द्वारा निर्देशित प्रपोज्ड फिल्म न तो 'आशिकी 3' है न ही इससे इसका कोई लेना देना है. 



'आशिकी' फ्रेंचाइजी 
मालूम हो, 'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. ये फिल्म साल 1990 की म्यूजिकल ड्राम 'आशिकी' का ही सीक्वल है. साल 1990 में 'आशिकी' रिलीज हुई थी जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे. फिर इसका दूसरा सीक्वल साल 2013 में बना जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर दिखे थे. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी.