क्या संदीप रेड्डी वांगा की `एनिमल` करेंगी तापसी पन्नू? एक्ट्रेस बोलीं- `हां, लेकिन...`
Taapsee Pannu on Animal: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म `एनिमल` पर दर्शकों के रिएक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.एक्ट्रेस ने कहा है कि रणबीर कपूर स्टारर `एनिमल` के कंट्रोवर्शियल सीन्स पर थियेटर में लोगों की तालियां सुन वह परेशान हो गई थीं.
Taapsee Pannu on Animal: भले ही रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन संदीप रेड्डी वांगा की इस एक्शन फिल्म को टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी का महिमामंडन करने और जरूरत से ज्यादा हिंसा दिखाने के लिए कई लोगों ने आलोचना की. पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने के कई महीनों बाद भी इस फिल्म की आलोचना कई फिल्म हस्तियां कर रही हैं. अब, तापसी पन्नू ने कहा है कि वह 'कागज पर' 'एनिमल' करने के लिए राजी हो जातीं, लेकिन उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर के कैरेक्टर का जश्न मनाने के लिए निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के दृष्टिकोण की आलोचना की है.
एक्सप्रेसो के साथ हालिया इंटरव्यू में तापसी पन्नू से पूछा गया कि क्या वह 'एनिमल' जैसी फिल्म में अभिनय करने के लिए सहमत होंगी? एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ''कागज पर, हां.''
'एनिमल की स्क्रिप्ट पढ़ी होती, तो रणबीर कपूर जितना ही एक्साइटेड होती'
तापसी पन्नू ने कहा, ''अगर मैंने 'एनिमल' की स्क्रिप्ट पढ़ी होती, तो मैं भी रणबीर कपूर जितना ही एक्साइटेड होती... लेकिन, अंतर यह है... जब आप एक स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और जब आप जो देखते हैं, वह डायरेक्टर का माध्यम होता है. जब मैं एक स्क्रिप्ट पढ़ रही होती हूं, तो मुझे नहीं पता कि वह किस शॉट पर लो एंगल और हाई बीजीएम लगा रहा है... मैं इसे स्क्रिप्ट के माध्यम से नहीं देख सकती. यह केवल निर्देशक ही है, जो शॉट-टेकिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ कम्युनिकेट कर सकता है. आप एक निश्चित सीन और शॉट की कल्पना करते हैं. वीरता, या आप कैसे जश्न मनाते हैं (एक कैरेक्टर इस पर निर्भर करता है कि सीन कैसे शूट किया गया है), यह कागज पर नहीं होगा.
'पूरी फिल्म में कहीं भी आप उन्हें मेरे डार्क कैरेक्टर मनाते हुए नहीं देखेंगे'
अपनी फिल्म 'बदला' का उदाहरण देते हुए तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें उस किरदार के बारे में पूरी तरह से पता था, जिसके लिए वह साइन कर रही थीं - एक पूरी तरह से डार्क कैरेक्टर, जिसे कोई मोक्ष नहीं मिलेगा. एक्ट्रेस ने कहा, ''पूरी फिल्म में कहीं भी आप उन्हें मेरे डार्क कैरेक्टर मनाते हुए नहीं देखेंगे.'' उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ''अब, यहीं डायरेक्टर की पॉलिटिक्स आती है. यही कारण है कि यह एक डायरेक्टर का माध्यम है, जिसे कोई भी अभिनेता तब नहीं पढ़ सकता, जब वह स्क्रिप्ट पढ़ रहा हो.''
विवादित सीन्स पर दर्शकों की तालियों-सीटियों ने किया परेशान
इस बात को कंफर्म करते हुए कि वह स्क्रिप्ट के आधार पर 'एनिमल' के लिए सहमत हो जातीं तापसी पन्नू ने कहा, ''कुछ खास पलों और प्वॉइंट्स पर चियर और सीटियां सुनना थोड़ा अजीब था, जहां मैं बीजीएम को इस तरह विकसित करना पसंद नहीं करती थी, जहां दर्शकों को कुछ पलों में जयकार करने, ताली बजाने और सीटियां बजाने के लिए मजबूर किया जाता है.यही मुद्दा है.''
डार्क कैरेक्टर्स को ग्लोरिफाई करने वाले कई रोल किए रिजेक्ट
तापसी पन्नू ने कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट में डार्क कैरेक्टर्स को ग्लोरिफाई करने वाले कई रोल रिजेक्ट किए, क्योंकि वह समझती हैं कि फिल्मों का दर्शकों पर क्या प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा, ''अगर वे तेरे नाम देखते हैं, तो वे नायक के हेयर स्टाइल की नकल करना शुरू कर देते हैं. इससे दूर मत भागिए, मैं इसके बारे में जानती हूं और मुझे इसे अपनाने और इसे स्वीकार करने और इसकी थोड़ी सी जिम्मेदारी लेने में खुशी होगी.''
पिछले साल रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी समेत कई सितारे थे. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हो, लेकिन इसे स्त्री-द्वेष और हिंसा को ग्लोरिफाई करने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.