क्या `अल्फा` है `फिर आई हसीन दिलरुबा` की रानी? फिल्म आने से पहले ही तापसी ने खोल दिया राज; बोलीं- `इसको टॉक्सिक...`
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू इन अपनी सुपरहिट फिल्म `हसीन दिलरुबा` के मच अवेटेड सीक्वल `फिर आई हसीन दिलरुबा` को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो अगले महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार `रानी` के बारे में खुलकर बात की.
Taapsee Pannu On Phir Aayi Haseen Dillruba: ओटीटी की हिट फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के स्ट्रीमिंग के तीन साल बाद तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी इस फिल्म के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में साथ नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसको दर्शनों के बेहद पसंद किया और अब उनको इसकी स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार है, जो 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाली है.
पहली फिल्म की कहानी तापसी और विक्रांत की शादीशुदा लाइफ की उलझनों पर आधारित थी. वहीं, अपकमिंग फिल्म में कुछ इससे भयानक कुछ और देखने को मिलेगा. जहां 'फिर आई हसीन दिलरुबा' के ट्रेलर में 'रानी' (तापसी पन्नू) कहती नजर आती हैं, ‘वो प्यार ही क्या जो पागलपन से ना गुजरे’ और उसकी इस बात ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार की कहानी पिछली बार की कहानी से कुछ हटकर होने वाली है, जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं.
तापसी ने की फिल्म पर बात
हाल ही में न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत में तापसी ने बताया कि उन्हें प्यार में पागलपन पर यकीन नहीं है. इस साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन खिलाड़ी मेथियस बो से शादी करने वाली तापसी ने प्यार के बारे में अपनी सोच के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'प्यार मतलब पागलपन नहीं होता.प्यार शांत और शांतिपूर्ण होना चाहिए. ये पढ़ने और देखने में मजेदार चीजें हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होना चाहिए'.
तापसी की प्यार के बारे में राय
तापसी ने प्यार के बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'मैं प्यार और अपनी पर्सनल लाइफ में किसी भी तरह का पागलपन नहीं चाहती. ये सब फिल्मों में ही ठीक है. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि जुनूनी प्यार बाकी लोगों के साथ नहीं होता? ऐसा होता है. बस इतना है कि उनकी पेशेवर ज़िंदगी हमारी तरह पागलपन भरी नहीं है. शायद यही वजह है कि उन्हें रिश्तों में ऐसे रोमांच और उत्साह मिलता है'. 'हसीन दिलरुबा' की रिलीज के बाद, इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया.
क्या 'अल्फा' है तापसी का किरदार?
पहला दर्शकों का वो ग्रुप जो फिल्म में दिखाई गई नई कहानी को लेकर एक्साइटेड था और दूसरा जिन्होंने निर्माताओं को घरेलू हिंसा और टॉक्सिक प्यार का ग्लोफिकेशन करने लगे थे. तो क्या उनको लगता है कि उनका किरदार एक अल्फा है? तापसी ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि आपको लगता है कि वो टॉक्सिक है? 'अल्फा' की परिभाषा थोड़ी तोड़-मरोड़ के पेश की जाती है. लोगों ने इस शब्द के साथ किसी तरह का ग्लोफिकेशन जोड़ना शुरू कर दिया है. मैंने रानी को अल्फा के तौर पर कभी नहीं देखा'.