Looop Lapeta में दिखा Taapsee Pannu का सबसे हॉट लुक, ट्रेलर ने मचाई धूम
Looop Lapeta Official Trailer: कॉमेडी-थ्रिलर `लूप लपेटा` का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में कुछ सीन ऐसे हैं जिनके चलते यह चर्चा में है.
नई दिल्ली: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) की कॉमेडी-थ्रिलर 'लूप लपेटा' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया है. यह तापसी पन्नू की ऐसी फिल्म नजर आ रही है जिसमें उनका अब तक का सबसे बोल्ड लुक सामने आया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इसके बोल्ड सीन्स दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.
अपने बॉयफ्रेंड को बचाएगी तापसी
फिल्म में तापसी का रोल कुछ ऐसा है कि वह ताहिर राज भसीन द्वारा निभाए गए अपने प्रेमी सत्या के जीवन को बचाने की कोशिश करती है, जब वह जुए की बोली में एक डकैत के लाखों रुपए खो देता है. तब तापसी उसके लिए जान की बाजी लगाती हैं. यह फिल्म जर्मन प्रयोगात्मक थ्रिलर 'रन लोला रन' पर आधारित है. यह फिल्म निर्देशक आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित है.
तापसी ने कही ये बात
तापसी ने कहा कि 'लूप लपेटा' एक ऐसी फिल्म है जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेगी. जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे किरदारों और कहानी से प्यार हो गया! यह फिल्म उन विकल्पों के बारे में है जो सावी बनाती हैं और कैसे वह निर्णय उसकी यात्रा को उसके प्यार मिलाते हैं. कॉमेडी और थ्रिलर का एक आदर्श संयोजन, 'लूप लपेटा' आपको बांधे रखेगा.
ताहिर राज भी हैं खुश
ट्रेलर लॉन्च पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, ताहिर ने कहा कि मैं एक महीने के भीतर नेटफ्लिक्स के साथ अपना दूसरा प्रोजेक्ट रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और अब सत्या और सावी की रोलरकोस्टर राइड को दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हूं.
सोनी पिक्च र्स फिल्म्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा आयुष माहेश्वरी के साथ निर्मित 'लूप लपेटा' का प्रीमियर 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा.
इसे भी पढ़ें: Taarak Mehta एक्ट्रेस ने हाई स्लिट लहंगा पहन जंगल में दिए पोज, VIDEO ने उड़ाए फैंस के होश
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें