Tamannaah Bhatia On Ram Charan and Naga Chaitanya: लस्ट स्टोरीज 2 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हाल ही में साउथ इंडियन सुपरस्टार्स के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर की किया है. तमन्ना ने एक्सपीरियंस के साथ-साथ सुपरस्टार्स का फीमेल एक्टर्स के साथ व्यवहार की भी तारीफ की है. हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Movies) ने बताया साउथ में एक्टर्स अच्छे से पले-बढ़े और सम्मान करने वाले हैं. तमन्ना भाटिया ने साथ ही बताया कि किस तरह से एक बार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने एक बार उनसे कहा था कि वह फ्यूचर में स्टार बनेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजनीकांत से मिला था तमन्ना भाटिया को सरप्राइज !


मोजो स्टोरी के साथ साउथ एक्टर्स संग काम करने के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए तमन्ना ने बताया कि रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ शुरुआती दिनों में काम करते हुए उन्हें सुपरस्टार से एक खूबसूरत सरप्राइज भी मिला था. तमन्ना (Tamannaah Bhatia Films) ने कहा- चिरंजीवी वह पहले शख्स थे जिन्होंने कहा था कि तुम स्टार बनने वाली है. तमन्ना ने साथ ही कहा, यह तब की बात है जब वह राम चरण के साथ काम कर रही थीं और उन्होंने कुछ तब तक किया भी नहीं था. 


फीमेल एक्टर्स के साथ कैसा होता है साउथ स्टार्स का व्यवहार?


तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Interview) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने राम चरण औऱ चैतन्य (नागा चैतन्य), नागार्जुन सर के बेटे को देखा है. और उन्हें लगता है कि वह बहुत ग्रेसफुली बड़े किए गए हैं. वह अच्छा व्यवहार करने वाले, संस्कारों वाले और रिस्पेक्टफुल हैं... तमन्ना भाटिया ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा, उन्हें लगता है कि जिन कुछ आदमियों के साथ उन्होंने वहां काम किया है वह बहुत ही सम्मान देने वाले हैं. वह इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि सेट पर महिलाएं आराम से रहें, चिरंजीवी सर उनमें से एक हैं...'