Maharashtra Cyber Cell Tamannaah Bhatia: पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले एप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में समन भेजा है. अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ है, इसी मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को समन भेजा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल महाराष्ट्र साइबर सेल में पेश होने के लिए कहा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा तमन्ना भाटिया को समन!


न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia News) को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है. ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्टर तमन्ना भाटिया को IPL 2023 के फ्येरप्ले एप पर अवैध स्ट्रीमिंग से कनेक्शन के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. जिससे वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ है. एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर के सामने 29 अप्रैल से पहले पेश होने के लिए कहा गया है. 



​Babil Khan: पहले लिखा क्रिप्टिक पोस्ट, फिर किया  डिलीट; फैंस को हुई इरफान खान के बेटे बाबिल खान की चिंता  


संजय दत्त को भी भेजा गया था समन!


ANI के मुताबिक, एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी इसी मामले में तमन्ना भाटिया से पहले 23 अप्रैल को समन भेजा गया था. लेकिन संजय दत्त ने कहा कि वह मुंबई में नहीं हैं और कही गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं. संजय दत्त ने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल में वायकॉम की तरफ से अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि इससे नेटवर्क को करोड़ों का नुकसान हुआ है. 


 क्या Salman Khan का भंसाली संग झगड़ा हुआ खत्म? फायरिंग इंसीडेंट के बाद स्वैग के साथ 'हीरामंडी' के प्रीमियर में पहुंचे 'भाईजान'