Tamannaah Bhatia: मुश्किल में फंसी तमन्ना भाटिया, महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में भेजा समन
Tamannaah Bhatia News: तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना को आईपीएल 2023 अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में साइबर ब्रांच के सामने पेश होने का समन मिला है.
Maharashtra Cyber Cell Tamannaah Bhatia: पॉपुलर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले एप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में समन भेजा है. अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ है, इसी मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को समन भेजा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल महाराष्ट्र साइबर सेल में पेश होने के लिए कहा गया है.
महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा तमन्ना भाटिया को समन!
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia News) को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है. ANI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्टर तमन्ना भाटिया को IPL 2023 के फ्येरप्ले एप पर अवैध स्ट्रीमिंग से कनेक्शन के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. जिससे वायकॉम को करोड़ों का नुकसान हुआ है. एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर के सामने 29 अप्रैल से पहले पेश होने के लिए कहा गया है.
संजय दत्त को भी भेजा गया था समन!
ANI के मुताबिक, एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी इसी मामले में तमन्ना भाटिया से पहले 23 अप्रैल को समन भेजा गया था. लेकिन संजय दत्त ने कहा कि वह मुंबई में नहीं हैं और कही गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं. संजय दत्त ने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल में वायकॉम की तरफ से अवैध स्ट्रीमिंग के मामले में शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि इससे नेटवर्क को करोड़ों का नुकसान हुआ है.