Tamannaah Bhatia Sex Scenes in Jee Karda: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की नई वेबसीरीज जी करदा (Jee Karda) अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में तमन्ना ने कई लव मेकिंग और सेक्स सीन दिए हैं जिसकी वजह से उनकी आलोचना और चर्चा काफी हो रही है. इंटरनेट पर तमन्ना के सेक्स सीन के फोटो और वीडियो छाए हुए हैं. हाल ही में तमन्ना ने इन सीन्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि ये जरूरी था और जैसा है वैसा ही होना था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमन्ना ने कहा, ये सीन्स किसी का ध्यान खींचने या पब्लिसिटी बटोरने के लिए नहीं डाले गए हैं. जब आप किसी रिलेशनशिप ड्रामा को दिखाते हैं, तो ऐसे सीन महत्वपूर्ण पहलू है क्योंकि यह सच्चाई है. लोग इसे पसंद करें या न करें, यह ऐसा ही है. सुहैल ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे कम्फ़र्टेबल महसूस कराया और इन सीन्स को उनके साथ करने में मुझे कोई झिझक महसूस नहीं हुई.


तमन्ना ने सीरीज की डायरेक्टर अरुणिमा शर्मा को 'इंटिमेसी इंस्ट्रक्टर' बताया और कहा कि उन्होंने ऐसे सीन्स को बेहतरीन तरीके से शूट किया. तमन्ना के साथ उनके को-एक्टर सुहैल ने खुलासा किया कि वह अपने पहले लवमेकिंग सीन से पहले बहुत घबराए हुए थे लेकिन तमन्ना ने उन्हें बहुत कम्फ़र्टेबल महसूस कराया, मैं पहले सोच रहा था, 'हे भगवान!, मैं यह कैसे करने जा रहा हूं' और तमन्ना ने मुझसे कहा 'मैं भी नर्वस हूं' और तुम भी नर्वस हो. उसके बाद हम दोनों जो होता गया, करते चले गए और ज्यादा कुछ नहीं सोचा. हमें अपने कैरेक्टर्स में ऐसी रिलेशनशिप दिखानी थी जो तकरीबन एक दशक से साथ है. इसमें अट्रेक्शन से ज्यादा ये दिखाना था कि दोनों ये सब पहली बार नहीं कर रहे हैं और दोनों एक-दूसरे की बॉडी के साथ कंफर्टेबल हैं.