Aakhri Sach Trailer: 11 मौत और अनगिनत रहस्य, इस महीने Tamannaah Bhatia ओटीटी पर सुलझाएंगी बुराड़ी डेथ मिस्ट्री
Tamannaah Bhatia Aakhri Sach Trailer: साल 2018 में हुए बुराड़ी मास सुसाइड केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. अब उसी केस को सुलझाती हुई दिखेंगी तमन्ना भाटिया वेब सीरीज आखिरी सच में.
Tamannaah Bhatia Aakhri Sach: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों एक बाद एक सीरीज और फिल्मों में नजर आ रही हैं. जी करदा, लस्ट स्टोरी 2 के बाद कांवला गाने से धूम मचाने वालीं एक्ट्रेस तमन्ना अब लेकर आ रही हैं आखिरी सच. सीरीज साल 2018 में बुराड़ी मास सुसाइड केस (Burari Mass Suicide Case) पर बेस्ड है जिसमें जांच अधिकारी का रोल निभाती हुईं तमन्ना दिखेंगी. सीरीज आखिरी सच का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है जो मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है जो कहीं ना कहीं देखने वालों के दिलों में कुछ देर के लिए ही सही लेकिन इस भयावह कांड के प्रति डर भी पैदा करता है.
कैसा है ट्रेलर
शायद ही कोई होगा जो इस केस के बारे में ना जानता हो. एक सुबह 11 लागों के एक साथ सुसाइड की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. जिसने भी इसके बारे में सुना उसके रोंगटे ही खड़े हो गए थे. लेकिन इस मामले की जांच में जो सच सामने आया वो उससे भी ज्यादा हैरान करने वाला था. बस उसी पर बेस्ड है ये पूरी सीरीज जो इसी महीने पर्दे पर दिखेगी. ट्रेलर काफी शानदार है और उसी तरह डरा भी रहा है जिस तरह इस केस को सुनने के बाद एक खौफ लोगों के दिलों में पैदा हुआ था. तमन्ना जांच अधिकारी के रोल में काफी जच रही हैं.
हॉटस्टार पर इस दिन होगी रिलीज
अगस्त का महीना वाकई खास है. इस महीने जहां कई जबरदस्त फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं तो वहीं ओटीटी पर भी मनोरंजन की कोई कमी नहीं. ओएमजी 2 (थियेटर), गदर 2 (थियेटर), मेड इन हेवन 2 (ओटीटी), हार्ट ऑफ स्टोन (ओटीटी), ताली (ओटीटी), आदिपुरुष (ओटीटी) रिलीज होने वाली हैं और अब इस लिस्ट में आखिरी सच का नाम भी जुड़ गया है. इसी महीने 25 अगस्त को सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज होगी. यानि सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर सीरीज को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये किसी तोहफे से नहीं.