Tanushree Dutta: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बॉलीवुड पर खुलासे के बाद लगातार कोई ना कोई सितारा सामने आ रहा है और बॉलीवुड में चल रही गुटबाजी और गंदी पॉलिटिक्स को लेकर खुलासा कर रहा है. कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री और विवेक ओबेरॉय के बाद सिनेमाजगत में 'मीटू' मूवमेंट चलाने को लेकर फेमस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अब प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तनुश्री दत्ता ने कही ये बात
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'जो कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है वो मैं झेल रही हूं. इनसाइडर्स को बॉलीवुड में पता है. लेकिन यहां कुछ ऐसा गिरोह है जो काम कर रहा है.गिरोह यानी कि माफिया गैंग है. ये वही लोग है जो एक्टिव तरीके से लोगों को टारगेट करते हैं. जो लोग आउटसाइडर्स होते हैं उनका सपोर्ट सिस्टम स्ट्रॉन्ग नहीं होता, जैसे मैं. मेरी एंट्री बॉलीवुड में सिर्फ मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीतने के कारण हुई थी. ना तो यहां कोई मेरा परिवार और ना ही दोस्त जान पहचान का था.'


 



 


नहीं होती कोई जागीर
इसके साथ ही तनुश्री दत्ता ने कहा कि 'इन आउटसाइडर्स के पास बाप दादाओं की कोई जागीर नहीं होती. उसी बेसिस पर इन गिरोह गैंग की हिम्मत बढ़ जाती है. इन लोगों के शिकार हो रहे लोगों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. इसी वजह से लोग अब खुलकर इसके खिलाफ बोल रहे हैं.' 


 



 



 


 


 


रावण की लंका जलेगी जरूर
इसके साथ ही एक्ट्रेस (Tanushree Dutta) ने कहा- 'मैं आध्यात्म से जुड़ गई हूं. मुझे शांति मिलती है. फिजिकली तो मैं बॉलीवुड में हूं लेकिन अपने मन से खुद को सुकून में रखना सीख लिया है. इतना कहना चाहती हूं कि युद्ध के समय संयम रखें. ये रावण की लंका जलेगी जरूर. बस हनुमान जी की पूंछ की जरूरत है.' 


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे