नई दिल्‍ली: दो साल पहले डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इतिहास पर आधारित फिल्‍म 'मोहनजो दारो' लेकर आए, जो बॉक्सऑफिस पर काफी ठंडी साबित हुई. लेकिन अपनी पिछली पीरियड फिल्‍म के ठंडे बिजनेस के बाद गोवारिकर एक बार फिर पीरियड फिल्‍म पर ही अपना दाव लगा रहे हैं. जी हां, आशुतोष इस बार इतिहास के पन्नो में प्रसिद्ध रही पानीपत की लड़ाई पर फिल्‍म का रहे हैं. 'पानीपत' नाम से बन रही इस फिल्‍म का पहला लुक कुछ देर पहले ही रिलीज गया किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'लगान', 'जोध अकबर' और 'स्‍वदेश' जैसी फिल्‍में बना चुके आशुतोष पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित फिल्म 'पानीपत' बनाने जा रहे हैं. इसमें संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सेनन नजर आने वाले हैं. स्‍क्रीन पर यह तीनों ही किरदार पहली बार साथ नजर आएंगे. आशुतोष ने यह पोस्‍टर रिलीज करते हुए लिखा, 'इतिहास की कहानियां मुझे हमेशा से आकर्षित करती हैं. इस बार यह कहानी पानीपत के तीसरे युद्ध के बारे में है. ये रहा पहला पोस्‍टर.'



अर्जुन और कृति ने भी इस पीरियड फिल्‍म से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की है.



 



'बाहुबली 2' और 'पद्मावत' जैसी पीरियड फिल्‍मों के सुपरहिट होने पर यह साफ है कि दर्शकों का पीरियड ड्रामा में खासा रुझान है. इस युद्ध फिल्‍म में जबरदस्त ऐक्शन की उम्‍मीद की जा सकती है. यह फिल्‍म 6 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि यह अर्जुन कपूर की पहली पीरियड फिल्‍म होगी. अर्जुन इस फिल्‍म में एक मराठा योद्धा की भूमिका निभाएंगे और उन्‍होंने अपने किरदार पर अपनी खुशी जाहिर की है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें