नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी के साथ उनके सफर पर केंद्रित आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' अपने ट्रेलर की रिलीज के साथ ही चर्चा में है. फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय खन्ना प्रतिक्रियाओं को एक बहस के रूप में देखते हैं, न कि विवाद के रूप में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेलर फिल्म में एक राजनीतिक दल के चित्रण के बारे में बात करता है और सवाल उठाता है कि कहीं फिल्म निर्माता का कोई राजनीतिक एजेंडा तो नहीं है. ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया और उस पर विवाद के बारे में पूछने पर खन्ना ने यहां आईएएनएस को बताया, "देखिए आप इसे विवाद कहिए, मैं इसे एक बहस कहूंगा और एक लोकतांत्रिक देश में बहस होनी चाहिए."



उन्होंने कहा, "चाहे यह मामले के पक्ष में हो या इसके खिलाफ हो, बहस को स्वीकार किया जाना चाहिए. मैं इसकी सराहना करता हूं, क्योंकि यह तय करने का अधिकार लोगों का है कि ऐसी फिल्में बनाई जानी चाहिए या नहीं."


फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. अक्षय, संजय बारू के किरदार में हैं, जिन्होंने 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार के तौर पर काम किया था.



अक्षय ने कहा, "यह पहली फिल्म है, जो कि हालिया समय के नेताओं पर बनी है, उनके असली नाम हैं और सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये घटनाएं सार्वजनिक हैं और लोगों को इसके बारे में बखूबी पता है."


उन्होंने कहा, "बेशक, लोगों की अपनी राय होगी और वे सोशल मीडिया, मेनस्ट्रीम मीडिया या लेख लिखकर इसके बारे में खुद को व्यक्त कर सकते हैं."



दिवंगत अभिनेता-राजनेता विनोद खन्ना के बेटे ने कहा, "यह कहने के बाद, मुझे नहीं लगता कि यह कोई विवाद है. हम लोकतंत्र में जी रहे हैं."


'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, सुजैन बर्नेट, अहाना कुमरा और अर्जुन माथुर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी.


इनपुट आईएएनएस से भी


यहां क्लिक कर बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें