The Buckingham Murders: करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' (The Buckingham Murders) का नए पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्ट के रिलीज होते ही फैंस का इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में करीना कपूर खान ऐसे रोल में है जो आपको सीट से चिपककर बैठने के लिए मजबूर कर देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हंसल मेहता ने की डायरेक्ट
मेकर्स के इस नए पोस्टर में मिस्ट्री और एक्साइटमेंट दोनों है. इस नई फिल्म से करीना कपूर खान, जो अपनी कमाल की परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, वो इस बार भी सभी को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. हंसल मेहता के कमाल के डायरेक्शन में बनी और एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस की ये फिल्म, मिस्टर जॉनर में एक स्टैंडआउट एडिशन बनने वाली है. 


रक्षा बंधन पर इन 3 मुस्लिम हसीनाओं ने बांधी राखी, एक तो पहुंच गईं सौतेली मां के घर 


 



 


एकता के साथ पहले भी काम कर चुकीं करीना
करीना और एकता इससे पहले भी कई प्रोजेक्ट पर साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में वे हंसल मेहता के साथ काम कर रही हैं, जो मिस्ट्री फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उनके डायरेक्शन में कहानी कहने की ताकत दिखती है, जहां सच्चाई धीरे-धीरे सामने आती है और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती है. खास बात है कि 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर 20 अगस्त को रिलीज होगा, जो फिल्म की मिस्ट्री और साजिश की बेहतर झलक देगा.


ट्रैजिक डेथ से पहले दिव्या भारती ने इस एक्ट्रेस से की थी बात, बोली थीं- 'चांद को देखो, और...'; बरसों बाद हुआ खुलासा



 


 


13 सितंबर को होगी रिलीज


बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन संग बेहतरीन कास्ट है. हंसल मेहता के डायरेक्शन में और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ के लिखा हुआ, ये फिल्म महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स प्रोडक्शन है, जिसे ये बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट और शोभा कपूर और एकता आर कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. आपको बता दें, इससे पहले करीना कपूर 'क्रू' फिल्म में नजर आई थीं. जिसमें उनके साथ तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में थीं.