नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म 'दरबार' का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म का पहला पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस वाले का किरकार निभाने वाले हैं. खबरों की मानें तो कल (बुधवार) से फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 2020 में पोंगल के अवसर पर रिलीज की जा सकती है.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एआर मुरुगदास कर रहे हैं निर्देशन
इस फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगदास, जबकि संगीत निर्देशक 'कोलावेरी' फेम अनिरुद्ध रविचंदर हैं. वहीं, तमिल इंडस्ट्री में 'लेडी सुपरस्टार' मानी जाने वालीं नयनतारा इस फिल्म लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी. बता दें, यह फिल्म मुरुगदास के साथ रजनीकांत की पहली फिल्म होगी और इस फिल्म के जरिए 11 साल बाद रजनीकांत और नयनतारा की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापस करेगी. यह जोड़ी आखिरी बार चंद्रमुखी और शिवाजी जैसी फिल्मों में नजर आई थी.



गौरतलब है कि चार दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत ने हर रोल के साथ ही अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश की है, जिसका सबसे लेटेस्ट उदाहरण उनकी फिल्म '2.0' है. रजनीकांत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं, रजनीकांत की आखिरी रिलीज फिल्म 'पेट्टा' भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक रही थी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें