Hema-Dharmendra: धर्मेंद्र और हेमा की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों की जोड़ी को आज भी फैंस अडमायर करते हैं. ना सिर्फ धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल ने अपने काम से सभी दिवाना बना दिया था. बहुत हेमा और धर्मेंद्र के बहुत किस्से सुने होंगे. मगर क्या आपको पता है कि एक दफा धर्मेंद्र को हेमा के लिए दूधवाले से भी चीज मांगनी पड़ गई थी. खुद हेमा मालिनी से यह किस्सा साझा किया था. आइए जानते हैं सालों पुराने इस किस्से के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूध वाले के आगे फैलाने पड़े थे धर्मेंद्र को हाथ
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने एक समयल पर कई सारी फिल्मों में काम किया. इसी दौरान एक बार धर्मेंद्र को कुछ मांगना पड़ा. एक इवेंट के दौरान हेमा कहती हैं कि एक दफा हम फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान दोनों बहुत थके हुए थे. दोनों की गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर रुकी और बहुत देर बाद भी ट्रेन नहीं आई. इसी के बाद धर्मेंद्र ने दूध वाले से साइकिल मांगी थी.


क्यों मांगी थी साइकिल
जब हेमा ने धर्मेंद्र से सवाल किया कि ट्रेन नहीं आएगी, तो हम कब तक यहां बैठे रहेंगे? इसी के बाद धर्मेंद्र ने इधर-उधर देखा और साइकिल वाले के पास चले गए. फिर धर्मेंद्र ने साइकिल वाले को उतारा और हेमा को बैठने के लिए कहा. यही कारण था कि धर्मेंद्र को हेमा के लिए साइकिल मांगनी पड़ी.


 



दोनों के पीछे भागने लगे थे लोग
जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा कि हेमा और धर्मेंद्र साइकिल से जा रहे हैं, तो दोनों ने कपल के पीछे भागना शुरू कर दिया था. जब हमे और धर्मेंद होटल पहुंचे तो देखा कि उनके पीछे बहुत सारे लोग मौजूद हैं. इस किस्से को हेमा ने बहुत मजेदार बताया था.