नई दिल्ली: एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों कृति सैनन के साथ ब्रिटेन में अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'गणपत' (Ganpat) की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने बर्फ पर अपने अभिनय का अनुभव किया और बीच में मौका निकालकर आइस-स्केटिंग भी की. यह खेल खेलना उन्होंने हाल ही में शुरू किया है. 


पहली बार किया ये काम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे वह युनाइटेड किंगडम में 'गणपत' की शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के बीच दौरान आइस-स्केटिंग भी कर रहे हैं. वीडियो में टाइगर को अपनी आइस स्केटिंग स्किल्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, 'आइस पर पहली बार, मेरे लिए बुरा नहीं है'.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)


दिशा पाटनी ने किया कमेंट 


टाइगर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने इस वीडियो पर लिखा, 'ज्यादा से भी ज्यादा कार्डियो हाहा.' अपने बेटे को पहली बार बर्फ पर खेलते देखकर जवाब देते हुए टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट में लिखा, 'सो क्यूट'.


एली एवराम भी इंप्रेस


जबकि एली अवराम ने टिप्पणी की, 'वाह अच्छा किया टाइगर! चलो अब एक साथ फिगर स्केटिंग फिल्म करते हैं.' इसके अलावा, एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम में भारी वजन उठाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया. काम के मोर्चे पर टाइगर अगली बार 'हीरोपंती 3' और 'बागी 4' में दिखाई देंगे.


इसे भी पढ़ें: अनुज से प्यार होते ही बदली Anupama, मेकओवर के बाद यूं आ रही नजर- PHOTO VIRAL


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें