सच्चाई बयां करता फिल्म `हिंदी मीडियम` का ट्रेलर
नई दिल्लीः आज के इस दौर में अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाना कितना मुश्किल है ये तो सभी जानते है. स्कूल एडमिशन के लिए अच्छी खासी डोनेशन देनी पड़ती हैं तो वहीं पैरेंट्स का इंटरव्यू लिया जाता है ताकि बच्चों का पता चल सके. भले ये पूरी प्रक्रिया अजीब हो लेकिन ज्यादातर स्कूलो में आजकल यही हो रहा है. अब ऐसा भी जरूरी नहीं कि सभी लोगों लोग इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ें लेकिन अगर वो हिंदी मीडियम में पढ़ें हैं और उन्हें इंग्लिश नहीं आती तो इसका ये अर्थ नहीं कि उनके बच्चो को इससे जज किया जाए.
इरफान खान की आने वाली फिल्म 'हिंदी मीडियम' स्कूल एडमिशन को लेकर पेरेंट्स को होने वाली परेशानी और इस दौरान के उनके संघर्ष को बयां करती है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. इरफान ने अपने ट्विटर पेज पर भी इसे शेयर किया.
इस फिल्म में इरफान के साथ मुख्य भूमिका में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में है. इरफान और सबा के साथ इस 'हिंदी मीडियम' में दीपक डोबरियाल भी नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है जो पहले प्यार के साइड इफैक्ट और शादी के साइड इफैक्ट जैसी फिल्मे बना चुकी है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार व दिनेश विजान. ट्रेलर में पता चलता है कि अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन कराने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं जो समाज की असल सच्चाई है. फिल्म का ट्रेलर आपको जरूर इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर करेगा ये फिल्म 12 मई से सिनेमाघरों में रिलीज होगी.