लौट आए जीतू भैया और उनका बैच! सामने आया `कोटा फैक्ट्री 3` का फर्स्ट लुक, वीडियो के साथ नेटफ्लिक्स ने दिया सरप्राइज
Kota Factory Season 3: टीवीएफ का पॉपुलर शो `कोटा फैक्ट्री` सीजन तीन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस काफी लंबे समय से इस सीजन के आने का इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. टीजर में एक बार फिर जीतू भैया और उनके बैच को देखा जा सकता है.
Kota Factory Season 3 First Look Out: TVF (द वायरल फीवर) शुरुआत से ही अपने शानदार कंटेंट से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है, जिसको खूब पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं, दर्शक एक बार इनका कंटेंट देखने के बाद लंबे समय तक उसके सीजन या अगले कंटेंट के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अपनी काबिलियत साबित करके कंटेंट क्रिएटर ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है.
जबकि TVF का हर कंटेंट बेहद प्रभावशाली होता है, लेकिन ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर TVF का शो 'कोटा फैक्ट्री' ने दर्शकों का नजरिया ही बदल कर रख दिया है. जहां दर्शकों ने कोटा फैक्ट्री के पिछले 2 सीजन को बेहद प्यार दिया है. वहीं मेकर्स अब इसका तीसरा सीजन लेकर आए रहे हैं, जिसको फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है और इसको देखने के बाद फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और इसके आने का वेट कर रहे हैं.
जारी हुआ शो का फर्स्ट लुक
ये शो स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है और ऑडियंस ने इसको खूब सराहना भी है. रिलीज होने के बाद से ही ये दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है. शो की कहानी के अलावा इसमें नजर आने वाले किरदार ने भी दर्शकों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई है, जिनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय किरदार जीतू भैया का है, जिसको खूब पसंद किया जाता है. इस शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
लौट आए जातू भैया, फैंस हुए एक्साइटेड
इस शो के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. इसके दो सीजन देखने के बाद से फैंस इसके तीसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे, जिसको देखते हुए दर्शकों को ज्यादा इंतजार न कराते हुए मेकर्स ने आखिरकार इसकी पहली झलक जारी कर दी है. फर्स्ट लुक जारी होने के बाद से ही दर्शकों के बीच अपने पसंदीदा किरदार को देखने का उत्साह स्काई हाई है. इस बार ये शो ग्लोबल दर्शकों तक पहुंचेगा, क्योंकि इसका प्रीमियर डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा.