Twinkle Khanna: एक्टर से लेखक बनी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है. ट्विंकल खन्ना ने लंदन विश्वविद्यालय (University of London) के गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में अपना मास्टर कोर्स पूरा किया है. ट्विंकल ने पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने अपना मास्टर कोर्स पूरा कर लिया है. अब हाल ही में ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि यूनिवर्सिटी में क्लास के दौरान उन्हें किसी ने नहीं पहचाना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने हाल ही में हैलो मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया और बताया कि क्लास के वक्त किसी ने भी उन्हें पहचाना नहीं था. ट्विंकल ने बताया कि उन्हें अपना बायो देना पड़ा था. उन्हें क्लास में खड़े होकर अपना परिचय देना था. 


'हर किसी की तरह मुझे भी एक बायो बनाना पड़ा था'
ट्विंकल खन्ना ने इंटरव्यू में बताया, ''मुझे नहीं लगता कि मेरी क्लास में किसी ने ऐसा किया होगा. यह अच्छा था, क्योंकि शिकागो की कश्मीरी पृष्ठभूमि वाली एक लड़की को छोड़कर वहां कोई अन्य भारतीय नहीं था. हर किसी की तरह मुझे भी एक बायो बनाना पड़ा था, खड़ा होना था और अपना परिचय देना था. मुझे अपने नाम के बारे में एक चुटकुला लिखना पड़ा, एक साहित्यिक चुटकुला. सौभाग्य से, जुम्पा लाहिरीने 'द इंटरप्रेटर ऑफ मैलाडीज' लिखी और इसमें ट्विंकल नाम का एक किरदार है. वह बिल्कुल सही जोक बन गया.''


'मैंने बहुत सारे नए और अच्छे दोस्त बनाए'
ट्विंकल खन्ना ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि वह किसके साथ कॉरिडोर में घूमेंगी और किसके साथ लंच करेंगी. उन्होंने आगे कहा, ''जब प्रोफेसर ने हम तीनों को एक प्रेजेंटेशन सौंपा, तो हमने एक साथ दोपहर का भोजन करने का फैसला किया. हम जल्दी ही दोस्त बन गए और उसके बाद से मैंने फिर कभी अकेले दोपहर का खाना नहीं खाया. मैंने बहुत सारे नए और अच्छे दोस्त बनाए.''



अक्षय कुमार ने की थी पत्नी की तारीफ
हाल ही में ट्विंकल खन्ना की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान उनके पति अक्षय कुमार उनके सबसे बड़े चीयरलीडर साबित हुए. उन्होंने ट्विंकल के साथ एक तस्वीर साझा की और एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा. अक्षय ने ट्विंकल की तारीफ करते हुए लिखा, ''दो साल पहले, जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या आपका यही मतलब था. लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हें इतनी मेहनत करते और घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ एक पूर्ण छात्र जीवन का प्रबंधन करते हुए देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपरवुमन से शादी कर ली है.''