Urvashi Dholakia on Komolika Role: 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल भले ही ऑफ एयर हो चुके कई साल बीत चुके हैं लेकिन उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) का निभाया गया 'कोमोलिया' का एक किरदार मानों उनके गले की हड्डी बन गया है. इस एक रोल ने एक्ट्रेस को शोहरत दिलाई. यहां तक कि वो काफी मशहूर भी हुईं. लेकिन उनकी इमेज लोगों के मन में ऐसी बन गई कि सालों बाद भी उन्हें उसी तरह के रोल ऑफर होते हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस पर बात करते हुए कहा कि कहां गई लोगों की क्रिएटिविटी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 साल बाद भी वही इमेज
उर्वशी ढोलकिया को एक रोल ने ऐसी पहचान दिलाई कि आजतक लोग उन्हें उसी रोल में ही देखते हैं. ऐसे में उर्वशी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की और अपने दिल की बात की. एक्ट्रेस ने कहा- '15 साल बाद भी लोग उन्हें कसौटी जिंदगी की कोमोलिका के तौर पर ही देखते हैं. लोग अभी भी मुझे कोमोलिका ही बुलाते हैं. इतने साल में सिर्फ एक ही बात ऐसी है लोगों की ये सोच ही गलत है उन्हें लगता है कि में इसके अलावा कुछ और कर ही नहीं सकती. प्रोड्यूसर्स की क्रिएटिविटी कहां गई और कहां है व्रो किएटिव डायरेक्टर्स जो इसके आगे कुछ और नहीं सोच सकते?'


 



बेबी के साथ ऋतिक रोशन वाले फ्लैट में शिफ्ट हो सकते हैं वरुण धवन-नताशा, अक्षय कुमार के बनेंगे पड़ोसी!


 



कौन हैं जहीर इकबाल? जिनके संग सोनाक्षी सिन्हा की 23 जून को शादी की खबरें तेज


 


'चंद्रकांता' सीरियल से की थी शुरुआत
उर्वशी ढोलकिया ने 'चंद्रकांता' सीरियल से शुरुआत की थी. इसके बाद कई सारे शोज में दिखीं जिसमें 'इश्क में मरजावां', 'तू आशिकी' और 'नागिन 6' शामिल है. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि लोग उन्हें स्क्रीन पर और देखना चाहते हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं वही चीजें बार-बार नहीं करना चाहती. ऐसा लगता है कि लोगों ने मुझ एक रोल में फिट ही कर दिया है उन्हें लगता है कि मैं और कुछ नहीं कर सकतीं. जैसे कि रेखा को उमराव जान के लिए.'