Urvashi Rautela on Crocodile Necklace: 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की पिंक गाउन से ज्यादा उनके मगरमच्छ वाले नेकलेस ने लोगों का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस का ये विंटेज नेकलेस देखते ही देखते वायरल हो गया और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. एक्ट्रेस को उनके इस मगरमच्छ वाले नेकलेस की वजह से जमकर ट्रोल भी किया गया. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही कहा कि इस नेकलेस के साथ उनके सेंटीमेंट जुड़े हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेकलेस पर तोड़ी चुप्पी
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को उनके इस विटेंज वाले नेकलेस को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. अब एक्ट्रेस ने भी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'सभी मीडिया मेंबर्स को ये कहना चाहती हूं कि मेरे इस मगरमच्छ वाले नेकलेस से सेंटीमेंट्स जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही उर्वशी ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है.'


 



 


हीरों और पन्नों से जड़ा है नेकलेस
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Crocodile Necklace) का ये नेकलेस विंटेज पीस में आता है जो मेक्सिकन एक्ट्रेस मारिया फेलिक्स का था. इस नेकलेस को 1914 में मारिया फेलिक्स ने ज्वेलरी स्टोर कार्टियर से बनवाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विंटेज पीस को मारिया फेलिक्स की मौत के बाद कार्टियर ने दोबारा खरीद लिया. खबरों की मानें तो मगरमच्छ वाला ये नेकलेस हीरों और पन्नों से जड़ा हुआ है. जिसकी वजह से इसकी कीमत करीबन 200 करोड़ रुपये है.


 



 


नेकलेस की खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नेकलेस का पीला मगरमच्छ 1.023 येलो डासमंड्स से जड़ा हुआ है जिसका वेट करीबन 60.02 कैरेट है. वहीं इस मगरमच्छ की आंखें एमरल्ड काबोचेन की बनी है. जबकि हरा मगरमच्छ 1,060 पन्नों से तैयार किया गया है. जिसका वेट 66.86 कैरेट है. वहीं इसकी आंखों के लिए रूबी काबोचेन का यूज किया गया है.