Ghuspaithiya Film: 9 अगस्त को फिल्म 'घुसपैठिया' रिलीज हो रही है. सुसि गणेशन डायरेक्टेड इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में हैं. साइबर क्राइम से जुड़ी इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने #MyGhuspaithiyaStory के तहत लोगों को उनकी साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं को लोगों संग शेयर करने का मौका दिया. इस दौरान 15 बड़ी और दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन सर्वाइवर्स ने साइबर खतरों, अपराधों और फोन टैपिंग की अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. इसके साथ ही बताया कि इन हमलों से लाइफ पर कितना असर पड़ता है. 'घुसपैठिया' की मास्टरमाइंड डायरेक्टर सुसि गणेशन और निर्माता मंजरी सुसि गणेशन ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और इन साहसी व्यक्तियों का समर्थन किया, उनकी हिम्मत बढ़ाई. 


 



 


सुनाई आपबीती


पीड़ितों ने साइबरबुलिंग और अपराधों के जाल में फंसने के अपने रियल एक्सपीरियंस शेयर किए. एक महिला ने कहा, 'मुझे एक बहुत फेमस कंपनी में बेहतर नौकरी के लिए पैसे देने को कहा गया. उन्होंने एक खास पोजीशन के लिए एक मुश्त रकम मांगी, जो मेरे बजट से बाहर थी, लेकिन मैंने फिर भी पैसे दिए. कुछ दिनों बाद, जब मैंने उनसे संपर्क किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब मुझे समझ आया कि मैं साइबर अपराध के जाल में फंस चुकी हूं.'


 



एक और सर्वाइवर ने एक खतरनाक एक्सपीरियंस शेयर किया. जो साबित करता है कि अगर कोई सतर्क न हो, तो सोशल मीडिया कितना भयंकर हो सकता है. उन्होंने बताया- 'मैंने फेसबुक पर किसी से मुलाकात की और हम दोस्त बन गए. उसने अपनी बीमार मां के इलाज के लिए 30,000 रुपये मांगे, और मैंने उसे पैसे भेज दिए. बाद में, उसने दावा किया कि उसने अपनी नौकरी खो दी है और मुंबई जाने के लिए काम और फ्लाइट टिकट की मदद मांगी। मैंने टिकट बुक किया, लेकिन वह कभी नहीं आया, और उसका फोन बंद था. मुझे पता चला कि मैं ठगी का शिकार हो गई हूं.'


कोई भी हो सकता है इसका शिकार
सीनियर सिटीजन से लेकर यंगस्टर्स और होम मेकर तक कोई भी कामकाजी पेशेवरों तकसाइबर अपराध का शिकार हो सकता है, और इसलिए आज के युग में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बेहद अहम है. ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी हाइलाइटेड है. फिल्म का मेकर्स जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं. खास बात है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले उर्वशी रौतेला का एक एमएमएस इंटरनेट पर लीक हो गया था. जिसने बवाल मचा दिया था.