नई दिल्ली: टीवी की दुनिया के फेमस सीरियल 'उतरन' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली बाल कलाकार इच्छा यानी स्पर्श कंचनदानी अब पांच साल बाद फिर से छोटे पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. स्पर्श जल्द ही 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' शो में नजर आने वाली हैं. इस शो में उन्हें प्रेत परी के रूप में देखा जाएगा, जो अपने सुझाव से राजा विक्रम की मदद करती है. इससे पहले उनको टेलीविजन धारावाहिक 'परवरिश' में देखा गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पर्श ने एक बयान में कहा, "यह शो मेरे लिए एक अच्छा अवसर ही नहीं, बल्कि टेलीविजन में मेरी वापसी के लिए एक बेहतरीन मंच भी है." उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता ने बचपन से ही मुझे विक्रम और बेताल की कहानियां सुनाई हैं और हम मुझे इसमें काम करने का अवसर मिला रहा है, जो मेरे लिए सुनहरा अनुभव है."



इस शो में मकरंद देशपांडे को बेताल की भूमिका में देखा जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं मकरंद जी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैंने उन्हें हमेशा अपने आदर्श के रूप में देखा है. मुझे अब सभी चुनौतियों और रोमांच का इंतजार है."


लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहने पर स्पर्श ने बताया, ''मैं अभिनय की दुनिया में अपना करियर नहीं बनाना चाहती बल्कि अपने पिता की तरह वकील बनकर लोगों की मदद करना चाहती हूं.'' स्पर्श की मां ने उनको एक्टिंग के लिए प्रेरित किया है इसलिए वो इस सीरियल का हिस्सा बन रही हैं. हालांकि, महीने में सिर्फ छह-सात दिन ही वो इसमें शूटिंग करेंगी ताकि पढ़ाई के लिए टाइम मिल सके.  



बता दें कि कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'उतरन' के कई एपिसोड्स में स्पर्श को 'इच्छा' के रूप में देखा गया था, तब वह 6-7 साल की थीं. यह सीरियल दिसंबर 2008 से शुरू होकर जनवरी 2015 तक चला था.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें