`अनिल शर्मा एक बकवास आदमी है...`, `गदर` के डायरेक्टर के बारे में नाना पाटेकर ये क्या बोल गए
नाना पाटेकर की अपकमिंग फिल्म `वनवास` है जिसके निर्देशक अनिल शर्मा है. उन्होंने हाल में ही एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कई यादें ताजा की. जहां उन्होंने बातों ही बात में `बकवास आदमी` कहा.
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर जल्द ही गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ मूवी में नजर आने वाले हैं. इस बीच उन्होंने अनिल शर्मा का मजाक उड़ाया. हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वनवास' के निर्देशक अनिल शर्मा को 'बकवास आदमी' कहा. पॉडकास्ट में नाना ने अनिल के बारे में मजेदार किस्से शेयर किए.
पॉडकास्ट में नाना पाटेकर ने कई मजेदार बातें कीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म 'वनवास' के साथ ही निर्देशक से जुड़े कई किस्से शेयर किए. नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि हर कोई उनके साथ काम करने से क्यों डरता है तो अभिनेता ने जवाब दिया, "अनिल शर्मा एक बकवास आदमी है. 'गदर' हिट होने के बाद वह मुझे हर दिन बताता था कि यह कहानी है, यही वह कहानी है, लेकिन कभी सामने नहीं आया."
नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष शर्मा
'वनवास' में 'गदर' अभिनेता और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. फैमिली-ड्रामा फिल्म 'वनवास' में एक पिता और पुत्र के बीच के बंधन को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. मनोरंजन से भरपूर फिल्म में ड्रामा डाला गया है. फिल्म का निर्देशन और निर्माण 'गदर' फेम अनिल शर्मा ने किया है.
नाना पाटेकर ने बेस्ट फिल्मों में से एक बताया
हाल ही में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने बताया कि 'वनवास' में उनकी यात्रा यादगार रही है और उन्होंने फिल्म को अब तक की उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक कहा. नाना ने एक्स पर अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर कर यह बात कही.
वनवास की रिलीज डेट
पोस्टर में दिग्गज अभिनेता एक घाट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने पैंट सूट पहन रखा है। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "वनवास की पूरी यात्रा मेरे लिए बहुत ही यादगार रही. यह आज तक की मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है.” अनिल शर्मा ने 12 अक्टूबर को 'वनवास' अनाउंस की थी. 'वनवास' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.