Baby John New Song Nain Matakka OUT: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश काफी लंबे समय से अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म का पहला एनर्जी से भरा गाना 'नैन मटक्का' रिलीज हो गया है. इस गाने के वीडियो में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही दोनों अपने डांस मूव्य से फैंस का दिल जीत रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने को थमन एस ने म्यूजिक दिया है, जबकि दिलजीत दोसांझ और धीक्षिता वेंकदेशन अपनी दमदार आवाज में गाया है. दिलजीत की आवाज ने गाने को और ज्यादा खास बना दिया है. पार्टी और चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर दिलजीत ने एक बार फिर फैंस को खुश कर दिया है. फिल्म में वरुण और कीर्ति पहली बार साथ नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और उनकी जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित है. फिलहाल फैंस गाने का मजा ले रहे हैं.



'बेबी जॉन' का नया धमाकेदार गाना जारी 


गाने के वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री की झलक मिल गई है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दोनों की जोड़ी साथ में कमाल दिखाने वाली है. गाने के वीडियो पर रिलीज होते ही लाखों में व्यूज आ चुके हैं. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में वरुण और कीर्ति ने जोरदार डांस किया है. गाने की रिलीज से पहले इसका टीजर जारी किया गया था, जिसने गाने को लेकर फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया था और अब गाना रिलीज हो चुका है. जो देखते ही देखते फैंस के बीच छा गया. 


90s का वो हैंडसम हंक.. जिसको एक साथ ऑफर हुईं थी 40 फिल्में, दे चुके कई ब्लॉकबस्टर; आज इंडस्ट्री से दूर करोड़ों के हैं मालिक



अगले महीने रिलीज होगी फिल्म 


गाने से पहले फिल्म का टीजर जारी हुआ था. टीजर की शुरुआत एक छोटी बच्ची से होती है, जो वरुण धवन की बेटी का किरदार निभा रही है. वो अपने पापा यानी वरुण के बारे में बताती है. टीजर में वरुण धवन को जबरदस्त एक्शन मोड में देखा गया था. साथ ही, फिल्म की हीरोइन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी देखने को मिल रही है. वहीं, जैकी श्रॉफ का खतरनाक विलेन के लुक में नजर आए थे. ये फिल्म अगले महीने 25 दिसंबर यानि क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज होने वाली है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.