Varun Dhawan-Arjun Kapoor Video: बॉलीवुड एक्टर्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बीते एक साल में कोई हिट फिल्म नहीं दी है. वरुण धवन (Varun Dhawan New Movie) की फिल्म 'भेड़िया' और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor New Movie) की एक विलेन दोनों के ही कमाई के मामले में फटेहाल रही हैं. फ्लॉप होती फिल्मों के साथ-साथ इन एक्टर्स का एक्टिंग में भी हाथ तंग है, फैंस की बदौलत ही इनकी एक्टिंग की दुकान बंद नहीं हुई है. कभी फैंस का शुक्रिया मानने की बजाए ये सेलेब्स कई बार उन्हें दुतकारते हुए नजर आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरुण-अर्जुन ने फैंस को पीछे छोड़ दौड़ाई गाड़ी 


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan Movies) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Movies) राजस्थान में वेकेशन मनाते दिखाई दे रहे हैं. वेकेशन के दौरान अर्जुन-वरुण (Arjun-Varun Movies) को राणथम्भौर में कई फैंस तस्वीरें क्लिक करने के लिए घेर लेते हैं. लेकिन दोनों ही एक्टर्स अपनी जीप से नहीं उतरते और यहां तक की अपनी गाड़ी को तेज दौड़ाकर ले जाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उनके फैंस पीछे मुंह ताकते रह जाते हैं. 



वरुण ने नहीं दी कई साल से कोई हिट


वरुण धवन (Varun Dhawan) की बीते साल 'भेड़िया' और 'जुग-जुग जियो' रिलीज हुई थीं. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंघे मुंह गिरी थीं. इससे पहले भी 'कुली नं 1' और 'एबीसीडी' जैसी फिल्मों में भी वरुण धवन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. 


अर्जुन का ऐसे चलता रहा काम तो हो जाएंगे गुमनाम!


अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'एक विलेन 2' का हाल तो बेहाल रहा ही है. इससे पहले भी अर्जुन कपूर फिल्म 'भूत पुलिस', 'पानीपत', 'मुबारकां' जैसी फिल्मों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. अब अगर अर्जुन कपूर (Arjun kapoor Flop Movies) और उनकी फिल्मों का ऐसा ही हाल रहा तो वह केवल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बॉयफ्रेंड बनकर ही रह जाएंगे. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं