श्रद्धा कपूर का क्रश थे वरुण धवन, ठुकराया ऑफर तो हुई जमकर पिटाई, `बेबी जॉन` का खुलासा
Baby John एक्टर Varun Dhawan ने अपने बचपन का किस्सा सुनाया.एक्टर ने बताया कि बचपन में श्रद्धा उन्हें लाइक करने लगी थीं. लेकिन उन्होंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया. जिसके बाद उनकी खूब पिटाई हुई.
Varun Dhawan Regret: वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर दोनों स्टार किड्स हैं और दोनों ही बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक दूजे के साथ खास बॉन्ड ही शेयर करते हैं. लेकिन हाल ही में यूट्यूब चैनल पर वरुण धवन ने खुलासा किया कि श्रद्धा उनके प्यार में पड़ गई थीं लेकिन उन्होंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया. जिसके बाद श्रद्धा ने उनका ऐसा हाल किया कि उन्हें आज तक याद है.
श्रद्धा का क्रश थे वरुण
वरुण धवन शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर आए. इस दौरान एक्टर ने पुराने दिनों को याद किया. साथ ही एक्टर ने कहा कि 'जब श्रद्धा 8 साल की थी तो उसे मुझ पर क्रश हो गया था. लेकिन मैंने रिजेक्ट कर दिया था. जैसे ही मैंने मना किया तो उसने मेरी पिटाई कर दी. एक्टर ने कहा कि वो उस वक्त नताशा के प्यार में दीवाने थे. वो भी तब से जब से उन्होंने उन्हें छठी क्लास में देखा था.'
पहले दिन ही 'पुष्पा 2' के 20वें दिन के कलेक्शन से मात खा गई वरुण धवन की 'बेबी जॉन', बज पड़ गया कम
वो श्रद्धा के 10वें बर्थडे की पार्टी
वरुण ने श्रद्धा कपूर के 10वें बर्थडे की पार्टी का दिलचस्प किस्सा भी सुनाया. एक्टर ने कहा कि 'श्रद्धा का 10वां जन्मदिन था उसने फ्रॉक पहनी थीं और सभी दोस्तों को इनवाइट किया था. इस पार्टी में हम दोस्त जंपिंग बैग खेल रहे थे. मेरे दोस्तों ने मुझे घेर लिया. उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें उसे पसंद करना होगा. वो झगड़ने लगे और मुझे मारा भी. उसने मुझे पिटने भी दिया क्योंकि मैंने उसका प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया था.ये एक फनी फिल्मी सीन था.'
अब होता है पछतावा
वरुण ने बताया कि 'वो और श्रद्धा कपूर अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे. लेकिन उनके स्कूल में डांडिया प्रोग्रॉम था. मैंने अलग स्कूल से था और इसमें पार्टिसिपेट किया था. लेकिन मुझे किसी ने कॉम्पटीशन के दौरान डांडिया स्टिक मार दी थी. मैं तभी छिपने लगा क्योंकि सामने से श्रद्धा कपूर आ रही थी. उस दिन वो बहुत खूबसूरत लग रही थी. उस दिन मुझे अफसोस हुआ कि आखिर क्यों उसका प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया.' आपको बता दें, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिसमें 'ABCD 2' और 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.