मुंबई: अपने समय की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस निम्मी बुधवार शाम मुंबई के सरला नर्सिंग होम में आखिरी सांस लीं. निम्मी काफी समय से बीमार चल रही थीं. निम्मी के पिता मेरठ के रहने वाले थे. वह 87 साल की थीं. निम्मी की शादी मशहूर लेखक एसअली रजा से हुई थी. अली रजा का 2007 में ही निधन हो गया था. उनकी कोई संतान नहीं थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निम्मी के देवर इजहार खान ने ZEE NEWS को बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आखिरकार जिंदगी की लड़ाई वह हार गईं. इजहार उन्हें आपा कहकर बुलाया करते थे. निम्मी के साथ बॉलीवुड के एक पड़ाव का अंत हो गया है. उन्होंने दाग, सजा, बसंत बहार जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लोहा मनवाया था. निम्मी का वास्तविक नाम नवाब बानो का नाम था जिसे राजकपूर ने बदलकर निम्मी किया था.


निम्मी ने 50 और 60 के दशक में कई फिल्मों में अपने अभिनय से शोहरत बटोरी. निम्मी ने 'बरसात' (1949) से अपने‌ फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वे सेकंड लीड में थीं. बतौर अभिनेत्री उ‌नकी अंतिम फिल्म 'लव ऐंड गॉड' थी जो कि 1986 में आई थी.