नहीं रहीं दिग्गज मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश, 81 की उम्र में ली आखिरी सांस; 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया
Meena Ganesh Passes Away: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. साउथ की दिग्गज फेमस एक्ट्रेस मीना गणेश का आज, 19 दिसंबर, को निधन हो गया. उन्होंने केरल के पलक्कड़ जिले में आखिरी सांस ली. उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Meena Ganesh Passes Away: हाल ही में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मलयालम फिल्मों और टीवी सीरियलों में अपनी यादगार भूमिकाओं के लिए मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. एक्ट्रेस लंबे समय से वे उम्र से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रही थीं, जिसके लिए उनको शोरानूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. इस अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 48 साल पहले 1976 में किया था, जिसके बाद से वे लगातार अभिनय की दुनिया में एक्टिव थीं. सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका इलाज केरल में चल रहा था, जहां उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया था. बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले उन्हें स्ट्रोक आया था. हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. साथ ही बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार की रस्में गुरुवार शाम को शोरानूर में किया जाएगा. मीना का निधन सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.
नहीं रहीं दिग्गज एक्ट्रेंस मीना गणेश
मीना गणेश ने मशहूर थिएटर और फिल्म कलाकार ए.एन. गणेश से शादी की थी. उन्होंने महज 19 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनका सफर थिएटर से शुरू हुआ. थिएटर में अनुभव हासिल करने के बाद, उन्होंने 1977 में फिल्मी दुनिया में एंट्री की. उनकी पहली फिल्म ‘मणि मुजक्कम’ थी, जिसका निर्देशन पी.ए. बैकर ने किया था. फिल्म में हरी और बीट्रिस ने भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. अपने करियर में मीना ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अपन दमदार अभिनय का शानदार पर्दशन दिया है.
KBC 16: लखनऊ के इस कंटेस्टेंट ने बिना लाइफलाइन के जीते 50 लाख, क्या बन पाएंगे शो के दूसरे करोड़पति?
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मुख्य किरदार निभाए हैं और कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी कुछ मुख्य फिल्मों में ‘मंडनमार लंदनिल’, ‘उत्सव मेलम’, ‘गोलंथरा वार्ता’, ‘साक्षात श्रीमान चथुन्नी’, ‘कल्याण सौगंधिकम’, ‘सियामीज इरत्तकल’, ‘श्रीकृष्णपुरथे नक्षत्रतिलक्कम’, और ‘माय डियर कराडी’ शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘रामायणम’, ‘मंगल्यम’, ‘कल्याणवीरन’ और ‘मिनुक्केट्टु’ जैसे टीवी शो में भी काम किया है. बता दें, उन्होंने कलाभवन मणि, पृथ्वीराज, दिलीप, मोहनलाल और ममूटी संग भी काम किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.