नई दिल्ली: यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित कॉमेडी फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, 'मानुषी को विक्की के विपरीत यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित कॉमेडी फिल्म के लिए साइन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मानुषी बॉलिवुड के लिए एक आउटसाइडर हैं, उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के 17 साल बाद साल 2017 में उन्होंने मिस वर्ल्ड को खिताब जीतकर अपनी पहचान खुद बनाई है. 


फिल्मी सूत्र ने इस बावत आगे बताया, 'फिल्म से जुड़ी इससे अधिक जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया जा सकता है.' विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) अभिनीत यह फिल्म भी यशराज फिल्मस के 'प्रोजेक्ट 50' का हिस्सा है जिसका मकसद बैनर की 50वीं सालगिरह के जश्न को मनाना है. फिल्म व कास्टिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा 27 सिंतबर को की जानी है, जिस दिन आदित्य चोपड़ा के द्वारा स्टूडियो के पूर्ण कार्यविवरण का अनावरण किया जाएगा. बैनर की आगामी फिल्मों में 'बंटी और बबली 2', 'शमशेरा,' 'जयेशभाई जोरदार', 'पृथ्वीराज' और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्में शामिल हैं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें