Vicky Kaushal Film Chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' की रिलीज का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है. इस फिल्म की कहानी मराठा इतिहास के एक खास अध्याय को दिखाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच राज्यसभा के पूर्व सदस्य संभाजीराजे छत्रपति ने शुक्रवार को इस फिल्म को लेकर कुछ सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि फिल्म की तथ्यों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए इसे रिलीज से पहले इतिहासकारों को दिखाया जाना चाहिए. ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ वर्गों ने फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के डांस सीन पर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं. 



रिलीज से पहले उठे सवाल 


फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर में विक्की और रश्मिका को महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े पारंपरिक वाद्ययंत्र ‘लेजिम’ के साथ डांस करते हुए दिखाया गया है. ये सीन सुर्खियों में आ गया है. संभाजीराजे ने इस पर बात करते हुए कहा कि फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और वीरता को दर्शाने का एक सराहनीय प्रयास है. उन्होंने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर और उनकी टीम से पूरी फिल्म रिलीज से पहले दिखाने की मांग की.


3 घंटे की महाबोरिंग फिल्म, शाहरुख खान भी नहीं दिखा पाए थे कमाल, बॉक्स ऑफिस हो गया था बुरा हाल; फिर भी IMDb रेटिंग है जबरदस्त


रिलीज से इतिहासकारों को फिल्म दिखाने की उठी मांग 


संभाजीराजे ने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म निर्माताओं को इतिहासकारों से परामर्श लेने की सलाह दी है. उनका मानना है कि इस महत्वपूर्ण कहानी को पूरी दुनिया के सामने प्रामाणिक तौर से दिखाया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने बताया कि अब तक फिल्म निर्माताओं ने इतिहासकारों से संपर्क नहीं किया है. उन्होंने ये भी कहा कि लेजिम महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है, लेकिन ये चर्चा करना जरूरी है कि ऐसे सीनों को दिखाया जाना चाहिए या नहीं. 



14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 


उन्होंने कहा कि ऐसे सीन्स को शामिल करना छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा और ऐतिहासिक सटीकता से मेल खाता है या नहीं. इस पर विचार करने के लिए इतिहासकारों और विशेषज्ञों की राय लेना जरूरी है. संभाजीराजे ने फिल्म निर्माताओं से अपील की कि ऐतिहासिक लोगों का चित्रण हमेशा सम्मानजनक और तथ्यात्मक होना चाहिए. बता दें, ये फिल्म अगले महीने 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर हर कोई एक्साइटेड है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.