Hrithik Roshan: फिल्म ट्रेड में जिस बात की आशंका जताई जा रही है, अंततः वही होने की खबर आ रही है. 2019 में मिलिट्री एक्शन फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से धूम मचाने वाली निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) की महत्वाकांक्षी फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama) को डिब्बे में बंद कर दिया गया है. वजह यह कि यह प्रोजेक्ट इतना महंगा है कि निर्माता ने हाथ खींच लिए. वजह यह भी है कि इसके लिए बड़ा स्टार नहीं मिल रह. तीसरी समस्या यह कि जितने वीएफएक्स की इसमें जरूरत बताई जा रही है, फिलहाल वह बॉलीवुड (Bollywood) में संभव नहीं दिख रहे. पिछले साल ब्रह्मास्त्र और हाल में आदिपुरुष के वीएफएक्स (Adipurush VFX) की जैसी आलोचना हुई, उसने निर्माताओं को फिलहाल फिल्म को अलग रख देने पर मजबूर कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदलते गए सितारे
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) के बाद आदित्य ने द इम्मोर्टल अश्वत्थामा नाम की एक पौराणिक सुपरहीरो फिल्म की घोषणा की थी. पहले इस फिल्म को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कर रहे थे और यह 2021 में आने वाली थी, लेकिन इसमें देरी होती गई. निर्माताओं को लग रहा था कि विक्की को लेकर करोड़ों के प्रोजेक्ट पर दांव नहीं लगाया जा सकता. वह इसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को चाहते थे. परंतु बात नहीं बनी. अंततः खबर आई कि पुष्पा के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेगें. मगर आदिपुरुष (Adipurush) की बड़ी नाकामी ने इस सितारे को संदेह से भर दिया क्या वास्तव में बॉलीवुड के मेकर्स इतनी बड़ी फिल्म को सही ढंग से बना सकेंगे.


रणवीर और स्टूडियो
अब मीडिया में खबरें आ रही हैं कि फिल्म आधिकारिक तौर पर बंद हो गई है. रॉनी स्क्रूवाला फिल्म को प्रोड्यूल करने वाले थे. इस महत्वाकांक्षी फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये था. लेकिन कोरोना और इसके बाद बॉलीवुड को लगे झटकों तथा बड़ी फिल्मों के कमजोर वीएफएक्स सामने आने के बाद रॉनी ने इस प्रोजेक्ट पर आगे न बढ़ने का फैसला किया. इसके बाद आदित्य ने फिल्म निर्माण करने के लिए जियो स्टूडियोज (Jio Studios) से संपर्क किया था. जियो भी इसमें बड़े सितारे को चाहता था. लेकिन किसी स्तर पर बात नहीं बन सकी. यह भी चर्चा हुई कि निर्देशक ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से बात की है. मगर वहां भी बात नहीं बनी. आखिरकार स्टूडियो ने इससे अलग होने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि अनिश्चित काल के लिए इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. अब जब बॉलीवुड की स्थितियां सुधरेंगी और बड़े स्टूडियोज का सितारों तथा डायरेक्टरों में विश्वास लौटेगा, तभी यह फिल्म बन सकेगी. फिल्म को तीन पार्ट में बनाने की बात कही जा रही थी.