51 साल की Nandita Mahtani संग 42 के Vidyut Jamwal ने तोड़ी सगाई! एक ही शादी में दोनों ने बनाए रखी एक दूजे से दूरी!
Vidyut Jamwal Nandita Mahtani Break Up: काफी समय से फैंस विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की शादी की खबर सुनने को बेकरार थे लेकिन अब दोनों का रिश्ता टूटने की खबर ने उन्हें शॉक्ड कर दिया है.
Vidyut Jamwal Nandita Mahtani Latest News: बॉलीवुड के पावर कपल में इन दिनों विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी का नाम भी शामिल किया जाता है. दोनों ने दो साल पहले ताजमहल के सामने सगाई की थी और ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. तब से ही फैंस इन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं लेकिन अब खबर है कि दोनों ने शादी नहीं ब्रेकअप कर लिया है. दोनों हाल ही में बॉलीवुड की एक शादी में स्पॉट हुए लेकिन जिस तरह उन्होंने एक दूसरे से दूरी बना रखी थी उससे साफ था कि इनके बीच कुछ तो गड़बड़ है.
क्या जुड़ने से पहले ही टूटा रिश्ता
2 साल पहले विद्युत और नंदिता ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. प्यार की निशानी ताजमहल के सामने दोनों ने खास तस्वीर शेयर की जो सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही लेकिन 2 साल बाद भी इनकी शादी की कोई खबर नहीं है. बीते साल खबर थी कि ये लंदन में शादी करने जा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं अब जो खबर आई है उसने फैंस को हिलाकर रख दिया है. दरअसल, दो दिन पहले अलाना पांडे के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में दोनों पहुंचे थे लेकिन अलग-अलग. वहीं पार्टी में भी दोनों एक दूसरे से कटे-कटे दिखे.
जैसे ही लोगों ने इस बात को नोटिस किया तो दोनों के बीच की दूरियां नजरों में आ गईं और अब इनके ब्रेकअप की चर्चा होने लगी है. कहा जा रहा है कि यही वजह है कि सगाई के बाद भी दोनों ने शादी नहीं की है. हैरानी की बात ये है कि ब्रेकअप की खबरों पर ना तो विद्युत और ना ही नंदिता ने रिएक्ट किया है. दोनों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. वैसे आपको बता दें कि नंदिता महतानी जहां 51 साल की हैं तो वहीं विद्युत 42 साल के. यानि दोनो के बीच 9 साल का फासला है. अब इनके रिश्ते के टूटने की वजह क्या है ये फिलहाल साफ नहीं है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे