शानदार फिल्मी करियर के बाद थलपति Vijay ने रखा राजनीति में कदम, मिल रहा फैंस और दोस्तों का जबरदस्त समर्थन
Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है, जिसके बाद उनके फैंस और दोस्तों का उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसको लेकर एक्टर ने हाल में एक बयान जारी किया है. यानी अब एक्टर शानदार फिल्म करियर के साथ-साथ राजनीति में भी नजर आने वाले हैं.
Thalapathy Vijay Fans Support: तमिल अभिनेता जोसेफ विजय (Joseph Vijay), जिन्हें थलापति विजय के नाम से जाना जाता है ने अपने लंबे करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. वहीं, अब अपने शानदार फिल्मी करियर के बाद हाल ही में एक्टर ने राजनीति में अपने कदम रखने की घोषणा की, जिसके बाद उनको उनके फैंस और दोस्तों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
जिसको लेकर उन्होंने एक बयान जारी किया है और अपने फैंस के साथ-साथ उन दोस्तों का भी आभार प्रकट किया है, जिन्होंने उनके फैसले का समर्थन किया और उनको चीयर भी किया. साउथ सुपरस्टार विजय ने अपने आधिकारिक नोट में अपने फैंस को 'एन नेन्जिल कुडियिरुक्कम रासिगरल' से बदलकर 'एन नेन्जिल कुडियिरुक्कुम थोजरगल' के तौर पर संबोधित किया, जिसका मतलब होता है अब उनके फैंस उनके अनुयायी बन गए हैं.
थलपति ने की राजनीति में एंट्री
उन्होंने कहा, 'सभी को नमस्कार. मैं अपने दिल की गहराइयों से कई तरह के राजनीतिक दलों के सम्मानित नेताओं, प्रिय फिल्म बिरादरी के दोस्तों, तमिलनाडु के स्नेही भाइयों, बहनों और माताओं, मेरे सबसे प्यारे और हमेशा प्रोत्साहित करने वाले मीडिया मित्रों, अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण, मेरे समर्थन के विशाल स्तंभ को धन्यवाद देता हूं. तमिलनाडु के कल्याण और जीत के लिए मेरी नई राजनीतिक सफर पर मुझे शुभकामनाएं देने के लिए 'एन नेन्जिल कुडियिरुक्कम थोजारगल'.
2026 चुनाव में करेंगे अपनी शुरुआत
शुक्रवार को विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी 'तमिझागा वेत्री कज़गम' (Victorious Tamil association) की घोषणा की. उनकी पार्टी साल 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी शुरुआत करेगी. हालांकि, वो इस साल 2024 होने वाले लोकसभा चुनाव से चूक जाएगी. वहीं, अगर उनके के काम की बात करें तो विजय फिलहाल अपनी अगली फिल्म GOAT की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा भी उनके पास पाइप लाइन में 'थलपति 69' भी है.