बॉलीवुड में पैर पसार रहा कोरोना, Vikrant Massey भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव
बॉलीवुड में कोरोना का कहर जारी है. एक के बाद एक कर कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. अब एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक के बाद एक कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. मिलिंद सोमन (Milind Soman) के बाद एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने रविवार यानी 28 मार्च को बताया कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह आइसोलेशन में हैं.
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
33 साल के विक्रांत मैसी (Vikrant Massey Instagram) ने इंस्टाग्राम पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'शूटिंग के दौरान सावधानी बरतने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं और सेल्फ क्वारंटीन हूं. सभी से अपील करता हूं जो कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों, जल्द से जलद अपना टेस्ट करवा लें. मैं जरूरी दवाएं ले रहा हूं और फिलहाल आराम कर रहा हूं. पहले से तबीयत ठीक है. सभी से अपील है कि सभी जरूरी चीजें करें और घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो.'
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी (Vikrant Massey Films) की अपकमिंक फिल्म 'हसीन दिलरुबा' है. इस फिल्म में अभिनेता एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अभिनेता विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मुंबईकर' की शूटिंग पूरी की है.
यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty को चाहिए था ब्रेक, रिलैक्स होने के लिए अपनाया ये तरीका
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें