`मैं उन्हें मां कहता हूं...`, श्वेता तिवारी संग वायरल हुई शादी की फेक तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह की छूटी हंसी
टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने वायरल फोटोज पर रिएक्ट किया है. हाल में ही उनकी श्वेता तिवारी के साथ कुछ फोटोज वायरल हुई थीं जिसमें दोनों शादी के जोड़े में दिख रहे थे. अब एक्टर ने पूरी सच्चाई बताई है.
हाल में ही टीवी एक्टर और बिग बॉस फेमस विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. जिसे देखने के बाद लोगों ने दोनों की शादी के गॉसिप्स शुरू कर दिए. कुछ ने कहा कि श्वेता तिवारी ने क्या तीसरी शादी कर ली है? अब इन वायरल क्लिप पर विशाल आदित्य सिंह ने जवाब दिया है. जहां उन्होंने सभी अफवाहों को हवा कर दिया है.
'इंडिया फोर्मस' को दिए इंटरव्यू में विशाल आदित्य सिंह ने श्वेता तिवारी के साथ वायरल हो रही फोटो पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ये कहा कि ये पूरा मामला ही काफी हास्यप्रद है. वह ऐसी बातों से न ही फिक्र करते हैं. मतलब ये साफ है कि विशाल आदित्य सिंह ने इन फोटोज को फेक बताया है.
विशाल आदित्य सिंह ने किया श्वेता संग शादी की फोटोज पर रिएक्ट
इंटरव्यू के दौरान विशाल आदित्य सिंह ने कहा कि, 'हां मैंने भी फोटोज देखी हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैं बस इसे देखकर हंस सकता हूं. मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि लोगों को जो सोचना है वो सोचेंगे ही.'
ओछी हरकत है: विशाल
उन्होंने कहा, ' मैं दूसरों की राय की परवाह नहीं करता हूं. जो हमें जानता है. वो समझता है. मैं श्वेता को मां के समान देखता हूं और कहता हूं. हम दोनों का एक बहुत प्यारा रिश्ता है. ये तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करती बल्कि ओछी लगती है.'
सबसे बकवास भारतीय फिल्म, जिसपर लग गया था बैन, कमाए थे सिर्फ ₹89 लाख, हीरो का करियर भी हो गया था तबाह
फेक निकली श्वेता और विशाल आदित्य सिंह की फोटो
हाल में ही श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की कुछ फोटोज वायरल हुई थी. जिसमें 44 साल की एक्ट्रेस दुल्हन के रूप में दिख रही थीं तो विशाल भी शादी के जोड़े में. दोनों को देखकर लोगों ने तरह तरह की बातें बनाना शुरू कर दी थी. लेकिन एक्टर ने साफ कर दिया है कि ये सब तस्वीरें फेक है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.