Vivek Agnihotri The Vaccine War: द कश्मीर फाइल्स के बाद अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री लौटे हैं द वैक्सीन वॉर (The vaccine War) लेकर. जिसकी रिलीज डेट भी अब अनाउंस कर दी गई है. फिल्म की जबरदस्त झलक दिखाते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने लोगों की बात मानते हुए 28 सितंबर को ही इसे रिलीज करने का फैसला लिया है. इससे पहले विवेक ने लोगों से उनकी राय पूछी थी. दो तारीख बताते हुए उन्होंने दर्शकों को ही डिसाइड करने को कहा था कि वो कब फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. एक तारीख थी 28 सितंबर और दूसरी थी 13 अक्टूबर (इसी दिन भारत-पाकिस्तान का मैच है). लोगों न 28 तारीख को चुना लिहाजा अब यही रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड वैक्सीन पर बनी है फिल्म
द वैक्सीन वॉर कोविड के बाद भारत की सबसे असरदार कोविड वैक्सीन पर बनी है. हाल ही में विवेक ने रिवील किया था कि इस फिल्म को बनाने के लिए उनके पास जितना भी पैसा था वो सब उन्होंने लगा दिया है और वो एक बार फिर दिवालिया हो गए हैं. ऐसे में अगर ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह हिट नहीं रही तो उनके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है.



द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था.  


सालार से होगा क्लैश
खास बात ये है कि जब द वैक्सीन वॉर रिलीज होगी तभी प्रभास की सालार भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में इनका बॉक्स ऑफिस क्लैश तय है. जिससे जबरदस्त धमाका होने की उम्मीद है. पिछली बार जब विवेक द कश्मीर फाइल्स लेकर आए थे. तो उसके साथ साउथ की पैन इंडिया मूवी आरआरआर रिलीज हुई थी जो जबरदस्त हिट रही थी. लेकिन इसके बावजूद द कश्मीर फाइल्स की लोकप्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ा. द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.