Raj Kapoor की इस हरकत से परेशान हो गई थीं वहिदा रहमान, गुस्से में आकर एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम!
Raj Kapoor and Waheeda Rehman: राज कपूर की लेटलतीफी की आदत से वहीदा रहमान खूब परेशान रहती थीं. एक बार गुस्से में आकर एक्ट्रेस ने राज कपूर की शिकायत प्रोड्यूसर से कर दी थी.
Raj Kapoor and Waheeda Rehman Movies: राज कपूर वह नाम है, जिनके जिक्र के बिना हिंदी सिनेमा अधूरा है. राज कपूर ने हिंदी सिनेमा जगत को कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं राज कपूर की एक बुरी आदत थी कि वह फिल्म शूटिंग के लिए अक्सर ही लेट हो जाया करते थे. और राज कपूर की इस लेट लतीफी वाली आदत से एक बार वहीदा रहमान खूब परेशान हो गई थीं. जी हां...वहीदा रहमान ने राज कपूर की लेट आने की आदत से जुड़ा एक किस्सा 'द कपिल शर्मा शो' के मंच पर बताया था.
राज कपूर की आदत से परेशान हो गई थीं वहीदा!
वहीदा रहमान और राज कपूर को एक फिल्म में साथ साइन किया गया था. उस फिल्म की शूटिंग के लिए वक्त सुबह 9 से शाम 6 बजे का तय हुआ था. लिहाजा वहीदा को समय को ध्यान में रखते हुए सेट पर 9 बजे से पहले ही पहुंच जाती थीं. लेकिन राज कपूर सेट पर आते ही 2 बजे थे. तब भी आराम फरमाने के बाद राज कपूर शूटिंग शुरू किया करते थे. लिहाजा, राज कपूर के इस बर्ताव से वहीदा परेशान हो गईं. राज कपूर की आदत को देखते हुए शूटिंग का टाइम बदलकर दोपहर 2 से रात 10 बजे तक कर दिया गया. लेकिन राज कपूर की आदत फिर भी नहीं बदली.
तंग आकर वहीदा ने उठाया कदम!
रिपोर्ट्स की मानें तो राज कपूर शिफ्ट टाइम बदलने के बाद भी लेट आना नहीं छोड़े. शिफ्ट 2 हो गई तो उन्होंने 6 बजे आना शुरू कर दिया. राज कपूर की इन आदतों से वहीदा रहमान तंग आ गईं और उन्होंने फिर प्रोड्यूसर को शिकायत कर दी. फैसला यह हुआ कि अब जब सेट पर राज कपूर आ जाएंगे तब वहीदा रहमान को बुलाया जाएगा...कमाल की बात तो तब हुई जब एक बार अचानक ही राज कपूर सेट पर समय से पहले पहुंच गए. राज कपूर को देख चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, तुरंत वहीदा रहमान को बुलाया गया. तब एक्ट्रेस के आने तक राज कपूर इंतजार करते रहे. जब वहीदा सेट पर पहुंची तो राज कपूर ने तंज कस दिया कि वह कबसे इंतजार रहे हैं. वहीदा ने भी तपाक से जवाब देते हुए कहा, अब तक वह इंतजार कर रही थीं अब उनकी बारी है.