SRK: जब पूरी इंडस्ट्री चाहती थी Shahrukh Khan हो जाएं फेल, एक्टर की इस फिल्म को जानकर बताया था सुपर फ्लॉप
Shahrukh Khan: आपको शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म `रा. वन` (Ra. One) तो याद ही होगी? जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने खुलासा किया कि उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई चाहता था कि शाहरुख (Shahrukh Khan) की ये फिल्म फ्लॉप हो.
Shahrukh Khan Movie: इन दिनों डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भीड़' (Bheed) के प्रमोशन में बिजी हैं जिसमें दिया मिर्जा (Diya Mirza), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुभव ने कुछ ऐसा बताया कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, उन्होंने ने शाहरुख खान (shahrukh Khan) के साथ फिल्म 'रा.वन' (Ra. One) बनाई थी. वहीं, अनुभव ने खुलासा किया कि उस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री चाहती थी कि शाहरुख फेल हो जाएं.
हिट फिल्म को बताया फ्लॉप
अपने नए इंटरव्यू में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने फिल्म रा.वन के बारे में बात करते हुए कहा- 'आज 'रा.वन' हिट है, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तो सबने इसे फ्लॉप बताया. उस वक्त पूरी इंडस्ट्री चाहती थी कि शाहरुख खान फेल हों. लोग इस साइज को डील नहीं कर सकते थे. इसके बाद 'तुम बिन 2' भी फ्लॉप रही. फिर मैंने सोचा मैं उस इंसान के लिए फिल्में बनाऊंगा जो मैं था और मैं उस ट्रेक पर वापस लौट आया. ये वो वक्त था जब मैंने करीब 20 सालों के बाद फिर से पढ़ना शुरू किया था'. आपको बता दें कि साल 2011 में शाहरुख खान, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
इन फिल्मों को किया डायरेक्ट
आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा अब तक उन्होंने 'मुल्क', 'आर्टिकल 15', 'थप्पड़' और 'अनेक' जैसी फिल्में बनाई हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2001 की हिट फिल्म 'तुम बिन' और साल 2016 में 'तुम बिन 2' को भी डायरेक्ट किया. बात करें उनकी नई फिल्म 'भीड़' के बारे में तो फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर और दिया मिर्जा की ये फिल्म प्रवासी मजदूरों पर यानी 2020 में लगे पहले लॉकडाउन के इर्द-गिर्द घूमती है. इन लोगों के अलावा इस फिल्म में कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, पंकज कपूर और करण पंडित भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म 24 मार्च यानी आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे