जब इस एक्टर ने रेखा को कहा था `टाइमपास`, टूट गया था एक्ट्रेस का दिल; ये बड़ा कदम उठाने पर हो गई थीं मजबूर
Rekha: हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन अदाकारा रेखा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उस दौर में उनका नाम कई को-एक्टर्स के जुड़ चुका है. लेकिन एक अभिनेता ने उन्हें `टाइमपास` बताया, जिससे रेखा का दिल टूट गया और उसके बाद उनको एक सख्त कदम उठाना पड़ा था.
Rekha Love Story: रेखा... हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस, जो आज भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 40 साल से ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अपने इस लंबे करियर में लगभग 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने कई दमदार किरदार निभाए हैं. उनमे से उनकी कई फिल्में हिट और सुपरहिट रही हैं. इतना ही नहीं, उन्हें तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
उनकी हिट फिल्मों में ‘खूबसूरत’, ‘खून भरी मांग’ और ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. साथ ही उन्हें भारत सरकार की ओर से साल 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं और शानदार अभिनय दिया है. आज भी, वे अपने फैंस के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं. हालांकि, रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी लव लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही.
कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ा था नाम
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौर में रेखा का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ा था. जिनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे कई एक्टर्स का नाम शामिल है. लेकिन एक एक्टर ने उन्हें 'टाइमपास' बताया था, जिसके बाद एक्ट्रेस का टूट गया था और उनको एक सख्त कदम उठाना पड़ा था. चलिए बाते हैं कौन है वो एक्टर?
जितेंद्र से जुड़ा था नाम
रेखा ने अपने करियर में कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया और उनके साथ उनके अफेयर की चर्चा भी रही हैं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके कथित रोमांस की चर्चा अक्सर होती रहती थी, लेकिन उनका नाम उस दौर के सुपरस्टार जितेंद्र के साथ भी जुड़ा था. दोनों के अफेयर की चर्चा कई लोगों के लिए नई हो सकती हैं. रेखा और जितेंद्र ने 'मांग भरो सजना' और 'एक ही भूल' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया था.
'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में दर्ज है किस्सा
यासिर उस्मान की किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में इस किस्से का जिक्र किया गया है. उन्होंने इस किताब में बताया है कि रेखा जितेंद्र को पसंद करती थीं और उनसे प्यार किया करती थीं. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया. किताब के मुताबिक, रेखा और जितेंद्र 'एक बेचारा' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसके शूट के लिए दोनों शिमला गए हुए थे. दिन सेट पर रेखा ने कुछ ऐसा सुन लिया जिसका उनको अंदाजा नहीं था.
जितेंद्र ने बताया था 'टाइमपास'
रेखा ने जितेंद्र को एक जूनियर आर्टिस्ट से ये कहते हुए सुना था कि रेखा उनके लिए सिर्फ एक 'टाइमपास' हैं और इस बात को ये सुनकर रेखा का दिल टूट गया और वे मेकअप रूम में काफी देर तक रोती रहीं. इस दर्द को सहन नहीं कर पाने के बाद, उन्होंने उसी वक्त जितेंद्र से ब्रेकअप का फैसला ले लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. रेखा और जितेंद्र ने करीबन 30 फिल्मों में साथ काम किया है. उनको जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था.
रेखा की पर्सनल लाइफ की चुनौतियां
रेखा की पर्सनल लाइफ भी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही. उन्होंने एक समय अमिताभ बच्चन के साथ अपने अफेयर को लेकर बहुत चर्चाएं बटोरी. लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था. उन्होने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली. शादी के बाद रेखा को पता चला कि वो डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं. हालांकि, दोनों की शादी भी ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया, जिसके 6 महीने बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी.