सालों से हैं गुमनाम, कभी था टॉप एक्ट्रेस में नाम, हैरसमेंट पर सुनाई ऐसी आपबीती....मुंह को आ जाएगा कलेजा
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने दिल का दर्द बयां किया और ये भी बताया कि वो सालों से किस चीज के लिए खुद को दोषी मानती रहीं. एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Actress Faced Harrasment: कोलकाता कांड के बाद हर किसी के दिल में गुस्सा भरा हुआ है. इस कांड ने एक बार फिर से लोगों के निर्भया रेप केस वाले जख्मों को कुरेद दिया है. वहीं अब बॉलीवुड से कोसों दूर जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन अब 42 साल की इस एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए घिनौने हादसे के बारे में खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ ये हादसा तब हुआ जब वो छठी और 11वीं क्लास में थी. इस हसीना की आपबीती के बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे.
शेयर की छठे क्लास की फोटो
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं सेलिना जेटली (Celina Jaitly) हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की छठे क्लास की फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस फ्लैग हाथ में पकड़े हुई हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'हमेशा पीड़ित की गलती मानी जाती है. इस फोटो में मैं छठी क्लास में थी. जब पास के एक विश्वविद्यालय के लड़के मेरे स्कूल के बाहर निकलने का इंतजार करने लगे. वो हर दिन स्कूल रिक्शा का पीछा करके घर तक आ जाते थे. कुछ दिन बाद उन्होंने अटेंशन पाने के लिए मेरे ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था.लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कुछ भी नहीं कहा. यहां तक कि मेरे टीचर ने मुझे शर्मिंदगी महसूस करवाई.'
तुम ढीले कपड़े नहीं पहनती...
सेलिना ने आगे कहा- 'मेरे टीचर ने उस वक्त रहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं बहुत ज्यादा ढीले कपड़े नहीं पहनती. तेल लगाकर बालों की दो चोटियां नहीं बनाती. ये मेरी गलती थी. मैं खुद को कई सालों तक इसके लिए दोषी मानती रही.'
करण जौहर ने नहीं निकाला था अग्निपथ से बाहर...' पलटे 'स्त्री 2' के 'जना', मचा बवाल तो अब कह दी ये बात
मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाया गया
सेलिना ने कहा कि 'सुबह स्कूल रिक्शा का इंतजार करते वक्त एक आदमी ने मुझे पहली बार अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था. कई सालों तक मैं इस घटना के लिए खुद को दोषी मानती रही और बार-बार अपने मन में टीचर के शब्दों को दोहराती रही कि ये मेरी गलती थी.'
11वीं क्लास का खतरनाक हादसा
सेलिना ने अपने इसी पोस्ट में 11वीं क्लास के इस हादसे के बारे में भी बताया जब टीचर ने मुझे मेरी गलती गिनाई थी. 'मैं कॉलेज के बाहर लड़कों को रिस्पांस नहीं कर रही थी. मेरे साथ बद्दतमीजी हुई भद्दे नाम से बुलाया और मेरी स्कूटी पर भद्दे नोट लिखे गए. क्लासमेट ने टीचर को बताया तो उन्होंने कि तुम फॉरवर्ड लड़की हो. स्कूटी चलाती हो, छोटे खुले बाल और जींस पहनकर जाती हो. इसलिए लड़के सोचते हैं तुम्हारा कैरेक्चर खराब है. मेरी स्कूटी के ब्रेक के तार काट दिए थे. खुद को बचाने के लिए नीचे कूद गई थी. बहुत चोट आई थी लेकिन मेरी गलती थी..ऐसा मुझे बताया गया था. एक्ट्रेस ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम खड़े हों और सुरक्षा का अधिका मांगें क्योंकि हमारी कोई गलती नहीं है.'